तजा खबर

भाकपा-माले ने प्रशासन पर चुनाव में असहयोग का लगाया गंभीर आरोप

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात की रिपोर्ट

भाकपा-माले के औरंगाबाद जिला कमिटी के सचिव मुनारीक राम ने प्रशासन पर चुनाव में असहयोग तथा पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगाया है। सचिव ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव कार्यालय की स्थापना हो जानी चाहिए जबकि आयोग उम्मीदवारों के नमांकन के उपरांत के हफ्तो बाद तक नही दे रही है,  प्रत्यासियों को चुनाव चिन्ह मिलने के तुरंत बाद वाहन परिचालन (जनसंपर्क) की अनुमति फॉरन मिल जानी चाहिए जो लिखित आवेदन के बाद भी हफ्तों तक दौड़ाया जा रहा है और साथ ही कागजात देने के लिए उमीदवार सहित प्रचार के सारे वाहनों को प्रचार रोक कर जिला मुख्यालय बुलाया जा रहा है, राष्ट्रीय नेताओं के आमसभा के लिए आयोग द्वारा घोषित सरकारी मैदानों को सभा मैदान आवंटित करने में पक्षपात पूर्ण विलंब कर विपक्ष के सारे राष्ट्रीय नेताओं के सभाओं को विफल करने की कोशिश की जा रही है।