तजा खबर

कुटुम्बा रेफरल अस्पताल में पदस्थापित ए एन एम मिना सोनालीका पर दर्ज हो प्राथमिकी, अपने नीचे घरों में करती हैं जोखिम भरे इलाज,कुटुम्बा रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों से मिल रहा संरक्षण।

अम्बा , औरंगाबाद (बिहार) कुटुम्बा रेफरल अस्पताल में कार्यरत ए एन एम मीना सोनालीका कुटुम्बा स्थिति अपने नीज अवास में महिलाओं को प्रसव एवं डीएनए कराती है जहां सुबिधाओं का घोर अभाव है।इस संबंध में जदयू नेता लालमोहन राम एवं उनके पुत्र वधु रींकु कुमारी का आरोप है कि मीना सोनालीका स्थानीय रेफरल अस्पताल के पदाधिकारियों के संरक्षण में घोर असुविधा के बीच महिलाओं का प्रसव कराने से लेकर डीएनए तक कराने का कार्य कराती हैं। फलस्वरूप रोगीयों का जान हमेशा खतरे में रहता है अधिक पैसा कमाने के अनैतिक उद्देश्य से इनके अवास में प्रसव तथा डीएनए कराना बगैर स्थानीय प्रशासन एवं कुटुम्बा रेफरल अस्पताल के अधिकारियों तथा संरक्षण के संभव नहीं है तभी तो सबकुछ जानते हुए मीना सोलंकी के विरुद्ध स्थानीय थाना में न तो विभागीय अधिकारियों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया जाता है और नहीं कारवाई। नतीजतन जदयू नेता के पुत्र वधु रींकु कुमारी आज मीना सोलंकी के घरों में अज्ञानता बस डीएनए कराकर जिवन और मौत से जूझ रही है।इनलोगों का आरोप है कि मीना सोलंकी के दलालों के चक्कर में फस कर आज जिवन और मौत से रींकु आज जिवन और मौत से जुझ रही है तथा इसकी सुधी लेने वाल भी आज कोई नहीं है। जदयू नेता नें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुटुम्बा तथा सीवील सार्जन से अपना प्राण रक्षार्थ गुहार लगाते हुए मीना सोलंकी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब कानून एवं विधी संम्बत कारवाई कराने का मांग करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का गुहार लगाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *