तजा खबर

जलस्तर के बाद अब बिजली भी दे रहा धोखा, ग्रामीणों का जन जीवन अस्त व्यस्त

अम्बा खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के दक्षिणी क्षेत्रों में सुखा का मार झेल रहे ग्रामीणों को आज जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। जलस्तर काफी नीचे चले जाने से जहां नल कूप और चपा कल जवाब देने लगा है मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के तहत हुए मनमानी एवं घपला -घोटाला और रिपेयरिंग नहीं

कराया गया जिससे नल जल योजना प्रायः ठप रहने के कारण ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति संकट भीषण रूप लेते जा रहा है वहीं जन जीवन पुरी तरह से चरमराने लगा है। बिजली आपूर्ति विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के मनमानी एवं लपरवाही के कारण अक्सर बाधित रहने से जनजीवन चरमराने का भी मूल कारण बना हुआ है।कुटुम्बा प्रखंड के हरदत्ता बिजली ग्रिड के महराजगंज फिडर का स्थिति अत्यंत गंभीर बना हुआ है। सप्ताह में चार से पांच दिनों तक बिजली आपूर्ति यहां के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के रहमो करम पर निर्भर करता है और शाम होते ही पुरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है। दिन में भी लगभग स्थिति यही रहा करता है। पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य बिजली पर ही निर्भर करता है लेकिन समाय से बिजली आपूर्ति नहीं होने से पठन पाठन पर प्रतिकूल असर तो पड़ ही रहा है साथ ही नित्य क्रिया भी प्रभावित हो रहा है तथा पेयजल योजना के तहत कुछ ठीक स्थिति में रहने वाले नल जल से पानी नहीं उपलब्ध होने पर किचेन भी प्रभावित होने के वजह से बच्चों को स्कूल व कोचिंग भी छुट रहा है। कूल मिला कर कहा जाए तो जनजीवन चरमराने का मूल वजह बिजली विभाग के मनमानी एवं लपरवाही मूल कारण बना हुआ है।

2 thoughts on “जलस्तर के बाद अब बिजली भी दे रहा धोखा, ग्रामीणों का जन जीवन अस्त व्यस्त”

  1. Najlepsza aplikacja do kontroli rodzicielskiej, aby chronić swoje dzieci – potajemnie tajny monitor GPS, SMS-y, połączenia, WhatsApp, Facebook, lokalizacja. Możesz zdalnie monitorować aktywność telefonu komórkowego po pobraniu i zainstalowaniu apk na telefonie docelowym.

  2. Jeśli masz wątpliwości co do działań swoich dzieci lub bezpieczeństwa ich rodziców, możesz włamać się do ich telefonów z Androidem z komputera lub urządzenia mobilnego, aby zapewnić im bezpieczeństwo. Nikt nie może monitorować przez całą dobę, ale istnieje profesjonalne oprogramowanie szpiegowskie, które może potajemnie monitorować działania telefonów z Androidem, nie informując ich o tym.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *