तजा खबर

नक्सल विरोधी अभियान में औरंगाबाद पुलिस को मिली भारी सफलता , आरडीएक्स समेत कई विस्फोटक समान बरामद

औरंगाबाद खबर सुप्रभात

गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर थाना अंतर्गत बंदी , करीबा डोभा,सहिया पहाड़, मोखा विदाई नगर एवं इसके आस – पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक , औरंगाबाद एवं कैलाश , समादेष्टा , 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में मुकेश कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक , अभियान , औरंगाबाद एवं अमित कुमार सिंह , सहायक समादेष्टा 205 कोबरा वाहिनी , विनीत कुमार , सहायक समादेष्टा , 205 कोबरा वाहिनी एवं प्रदीप कुमार सहायक समादेष्टा , 47वी वाहिनी सीआरपीएफ के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी ,47 वी वाहिनी सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा 12 अक्टूबर को मदनपुर थाना अंतर्गत बंदी , करीबा डोभा , सहिया पहाड़ , मोखा , विदाई नगर एवं इसके आसपास क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान के फलस्वरुप जनेटर 3 kv-01 ,

जेनरेटर इलेक्ट्रा-01 , आरडीएक्स एक्सप्लोसिव 15 किलो , यूरिया 20 किलो , सल्फर 5kg , गैस सिलेंडर 5kg , हेक्सा ब्लेड 02 ,हयमर 01 , इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 1000पीस , ड्रिल मशीन 1 , स्टील कंटेनर 25 किलो , वेल्डिंग रोड 200 , स्प्रीट 500ml बोतल वेट 50 ग्राम 200 ग्राम 100 ग्राम 50 ग्राम 10 ग्राम आदि कुल 31 समानों को बरामद कर यथास्थान विनष्ट कर दिया गया एवं इसके अतिरिक्त निम्नलिखित अवैध सामान बरामद कर जप्त किया गया है। 7.62 slr राइफल के साथ मैगजीन ,303 बोल्ट एक्शन राइफल के साथ मैगजीन , 7.62 लाइव राउंड , कमर्शियल इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 1000पीस ,प्रेशर आईडी मशीन जप्त सामानों की विधिवत जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया इस संबंध में मदनपुर थाना कांड संख्या 511/22 दिनांक 13.10.22 धारा 147 /148 /149 /302/ 120 बी भादवी एवं तीन चार पांच विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 25 12635 अधिनियम एवं 1320 अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है इस छापामारी अभियान के फल स्वरुप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाए जाने हेतु लगतार छापेमारी अभियान जारी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *