तजा खबर

बारात के बदले छोटू का सज गया अर्थी, परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल, नम आंखों से ग्रामीणों ने छोटू को किया अलविदा, जिप उपाध्यक्ष ने कहा जिला में जंगल राज है, 24 घंटे के अंदर अपराधियों का गिरफ्तारी नहीं होने पर होगा आंदोलन, 4-5 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा: थानाध्यक्ष

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के हथबोर निवासी छोटू यादव (21) बर्ष को घर से औरंगाबाद जाने के क्रम में अपराधियों द्वारा बाइक से ओवर टेक कर लिया गया और पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना के चश्मदीद गवाह साथ रहे छोटू के फुफेरे भाई शीशु एवं गांव के ही रविन्द्र को माने तो ऐ लोग बृहस्पतिवार को घर से औरंगाबाद के लिए एक साथ बाइक से निकले थे। जैसे ही ऐ लोग मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भीम बिगहा मोड़ पर पहुंचे तो पिछे से बाइक से ओवर टेक कर करीब 5-6 के संख्या में अपराधियों द्वारा

पकड़ कर छोटू को बेरहमी से पिटाई करने लगा। स्थिति को देख साथ रहे शिशु और रविन्द्र भाग कर किसी तरह अपना जान बचाया। जब छोटू को अपराधियों ने पिट पिट कर अधमरा कर दिया तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया तथा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिजनों को रो रोकर जहां बुरा हाल है वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के हर लोगों के आंखों में गम का अंशु तथा चेहरे पर चिंता और खौफ का लकीरें दिखाई पड़ रहा था। रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि छोटू का इसी महीने शादी होने वाला था। 24जून को तिलक और 28 जून को बरात सजने वाला था। लेकिन खुदा को कुछ और ही मंजूर था तभी तो अपराधियों ने उसे पिट पिट कर हत्या कर दी और तब छोटू का बारात नहीं अर्थी सज गया। इस संबंध में जिला परिषद के उपाध्यक्ष रामेश्वर उर्फ नन्हक बैठा , समाजिक कार्यकर्ता बृजनंदन प्रजापति ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया तथा मृत आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से कामना की। जिला परिषद के उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि 24घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बाध्य होकर जनता सड़क पर उतरेगी और जिला में ब्याप्त जंगल राज के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में मो०थानाध्यक्ष ने खबर सुप्रभात को बताते हुए कहे कि मामले में 4-5 लोगों को पुछ ताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और घटना का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जायेगा। इस बीच घटना के समय मौजूद उसके फुफेरे भाई शीशु और ग्रामीण रविन्द्र ने खबर सुप्रभात के माध्यम से दावा किया है कि अपराधियों को देखने के बाद पहचान लिया जायेगा। इन्होंने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए संदिग्ध लोगों का पहचान कराने का मांग पुलिस अधीक्षक से खबर सुप्रभात के माध्यम से किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *