तजा खबर

मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री सहित पटना एसपी व डीएम के विरुद्ध परिवाद दायर, रघुबर दास के नेतृत्व में भाजपा का जांच कमिटी पहुंचा पटना, जांच प्रारंभ

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ कंप्लेंट केस दर्ज कराने का आवेदन दिया गया है आपको बता दें कि इस आवेदन में हत्या के प्रयास और छेड़खानी समेत कई अन्य आरोपों के तहत पटना सिविल कोर्ट में कंप्लेंट केस फाइल की गई है। खबर के अनुसार आपको बता दें कि इस मामले में नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना के SSP, डीएम समेत छह लोगों पर कंप्लेंट केस फाइल की गई है आपको बता दें कि

भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू की ओर से सीजीएम कोर्ट में यह मामला दर्ज कराया गया है। शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 307 धारा 302 धारा 341 धारा 323 विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया। आपको बता दें कि 13 जुलाई को पटना में भाजपा ने विधानसभा मार्च का प्रदर्शन किया था गांधी मैदान से विधानसभा की ओर भाजपा की रैली डाकबंगला चौराहे पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया फिर भी कार्यकर्ता नहीं माने और आगे बढ़ने का निर्णय लिया तभी पुलिस ने नेताओं पर लाठीचार्ज कर घायल कर दिया वहीं विजय नामक एक बीजेपी नेता की मौत भी हो गई थी बताया जा रहा है कि विजय सिंह की मौत का कारण पुलिस लाठीचार्ज बताया लेकिन पुलिस ने इसे इनकार कर दिया। वही मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानबूझकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बर्बर तरीके से लाठिचार्ज करवाया था वही यहां तक कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जांच समिति की गठन किया जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम पटना आ चुकी है और जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *