तजा खबर

प्रमुख पद के लिए मत बिभाजन फिलहाल टला, मामला हाई कोर्ट पहुँचा, नौ जनवरी को होगी सुनवाई, मदनपुर में चौक चौराहे पर हो रही है चर्चा, पहले से भी अधिक मतों का समर्थन मिलनें की है संभावना निवर्तमान प्रमुख सोनी देवी को

मदनपुर से सुनील सिंह का रिपोर्ट

मदनपुर प्रमुख सोनी देवी पर लाये गये अविश्वास मत पर आठ जनवरी को मत बिभाजन करानें की तिथि तय की गयी थी ।अविश्वास प्रस्ताव लानें वाले गुट के नेतृत्व कर रहे पं.स.स.उमेश यादव ने पटना हाई कोर्ट मामला दायर कर मदनपुर के पं.स.स. की खरीद फरोख करनें का आरोप निवर्तमान प्रमुख सोनी के उपर लगाया है।यह भी आरोप लगाया है कि पं.स.स.को कहीं छुपाकर रखा गया है ।माननीय हाई कोर्ट नें आठ जनवरी को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर मत बिभाजन फिलहाल स्थगित कर दिया है ।इस बाबत नोटिश कर औरंगाबाद के सक्षम पदाधिकारी सहीत मदनपुर बी.डी.ओ. ,प्रमुख को नौ जनवरी को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखनें को कहा गया है।इस संबंध में प्रमुख सोनी देवी के प्रतिनिधि पंकज कुमार से जब लगाये गये आरोप के संबंध में पक्ष लिया तो उन्होनें पं.स.स.उमेश यादव के द्वारा लगाये सारे आरोप को निराधार,झुठा,भ्रामक एवम अशोभनीय बताया । प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार नें आगे बताया की प्रमुख सोनी देवी पहले से भी अधिक मतों से इसबार विजयी होनेंवाली है ।ऐसी संभावना दिख रही है ।