तजा खबर

एक अद्भुत शादी-विवाह,जो तिलक दहेज और ब्राह्मणवादी व्यवस्था के विरूद्ध हुआ

नवादा से गौरी विश्वकर्मा का रिपोर्ट


स्वर्गीय सियाराम महतो जो अर्जक संघ के केंद्रीय कमिटी के सदस्य और बिहार के एक चर्चित नामचीन जादूगर की बेटी की शादी-विवाह ऐतिहासिक ढंग से सम्पन्न हुई। बिना तिलक दहेज के और ब्राह्मणवादी व्यवस्था को तिलांजलि देकर सम्मानित तरीके से सम्पन्न हुआ। यह एक अनोखा शादी-विवाह हुआ, जो पूरे बेगूसराय ही नहीं, बल्कि बिहार प्रदेश में एक गम्भीर चर्चा का विषय बन चुका है। स्वर्गीय सियाराम महतो हासिये पर छिपी एक अनमोल हस्ती हैं। इनकी जिन्दगी सम्पूर्ण समाज के लिए समर्पित है। ये एक निर्भीक ,निडर और जागरूक समाज सेवक हैं
इनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बात करने का मतलब है सूर्य को दीपक दिखाने के समान ही है।
उक्त ऐतिहासिक शादी-विवाह काफी मनमोहक और शानदार ढंग से सम्पन्न हुई। ऐसे ऐतिहासिक मौके पर सिर्फ बेगूसराय ही नहीं बल्कि बिहार और दूसरे राज्य के हजारों-हजार गणमान्य लोग शामिल हुए। कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अनेकों कवि कलाकार उक्त शादी-विवाह में शिरकत कर अपने उपस्थित दर्ज कराए। यह शादी-विवाह आने वाले पीढियों के लिए बेहद यादगार और काफी चर्चित रहेगा। साथ ही यह एक प्रेरणा के स्रोत में विकसित होगा।