तजा खबर

पर्यटक सुरक्षा हम सबकी दायित्व

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले विश्व पयर्टन दिवस के अवसर पर अति प्राचीन तीर्थ स्थल देव सुर्य मंदिर के बाहर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया,जिसका थीम ” पर्यटन और हरित निवेश” था, जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता राघवेन्द्र तिवारी और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक विभांशु मिश्र रोशन ने किया, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि उपस्थिति

जनसमूह को पर्यटन आधारित निवेश और पर्यटन का वैश्विक महत्व से अवगत कराया गया है,देवधाम को पर्यटन के रूप में विश्व स्तर पर पहचान है, इसे और प्रचलित करने की बात कही गई, और बताया गया है कि देव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निवेश की भरपूर सम्भावना है, पर्यटको को हर तरह से विधिक और धार्मिक मदद करनी चाहिए, इससे धाम और देश का मान सम्मान वृद्धि होती है और निवेशकों की कमी नहीं रहती, उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद और विधिक जागरूकता के बारे में विस्तार से बताया गया,इस अवसर पर देव सुर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय ,सुधीर कुमार सिंह, विकास कुमार पाठक, शिवम् पांडे, आनंद मिश्रा,मनीष, रवि सहित अन्य उपस्थित थे।

3 thoughts on “पर्यटक सुरक्षा हम सबकी दायित्व”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *