तजा खबर

पोल खोल रहा है लोकनिर्माण समिति के बैठक और बहुआरा में डीडीसी के समक्ष ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन , पंचायत राज पदाधिकारी पर अध्यक्ष ने लगाया आरोप तो ग्रामीणों ने ग्राम सभा नहीं करने का मुखिया पर लगाया आरोप

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले में कुटुम्बा प्रखंड के वर्मा पंचायत के बहुआरा गांव में डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन को तब ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा जब डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन लोहिया स्वक्ष बिहार अभियान के तहत बहुआरा में बन रहे वेस्ट प्रोशेसींग युनीट का शिलान्यास करने 16 सितम्बर को पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया द्वारा वगैर ग्राम सभा बुलाये यहां योजनाओं का चयन कर लिया गया है। ग्रामीणों का विरोध

के देखते हुए वगैरह शिलान्यास किये वैरंग वापस लौटना पड़ा । ग्रामीणों ने डीडीसी के समक्ष वैगर आम सभा बुलाये योजनाओं का चैन किये जाने मामले में यदि निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच जनता दरबार लगाकर किया जाये तो अधिकांश पंचायतों में इस तरह का गड़बड़ी प्रकाश में आ सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश पंचायतों में या तो समय पर आम सभा बुलाई नहीं जाती है और बुलाई जाती है तो अधिकांश जनता को जानकारी भी नहीं रहता है और फर्जी हस्ताक्षर अथवा बाद में अपने समर्थकों का हस्ताक्षर कराकर कौरम पुरा कर लिया जाता है।16 सितम्बर को ही प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय में लोक निर्माण समिति के संपन्न बैठक में लोक निर्माण समिति के अध्यक्ष द्वारा आरोप लगाया गया कि नलजल योजना के तहत लगे नलों का रिपेयरिंग जिन वार्डों में किया गया है उसका सूची उपलब्ध कराया जाये लेकिन

लेकिन बार बार मांग करने के बावजूद सचिव सह पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, कुछ सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण का सूची भी उपलब्ध कराने का भी मांग किया गया। लोक निर्माण समिति के बैठक काफी विलम्ब से कराये जाने के लिए खबर सुप्रभात द्वारा सचिव सह पंचायत राज पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी से पुछा गया तो उन्होंने बताये की अध्यक्ष द्वारा पत्र मिलने के बाद बैठक बुलाई जाती है जब मुझे अध्यक्ष का बैठक बुलाने के लिए पत्र मिला तो बैठक बुलाई गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *