तजा खबर

कुटुम्बा पंचायत समिति के बैठक 14 अक्टूबर को, स्वास्थ्य, पीडीएस, शिक्षा ब्यवस्था पर हो सकता है तिखा बहस

अम्बा (औरंगाबाद) कुटुम्बा पंचायत समिति के बैठक 14 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय के बहुदेशीय भवन में आयोजित की गई है। इस आशय की जानकारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी ने सभी पंचायत समिति सदस्यों सहित सभी आवश्यक लोगों को पत्र के माध्यम से भेज दिये है। भेजे गए आवेदन में उल्लेख है कि बैठक का कार्यवाही 11.30 से शुरू होगा और बैठक में गत कार्यों की संपुष्टि एवं वार्षिक कार्य योजना तैयार किया जाएगा। लेकिन उम्मीद है कि इस बार बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और पीडीएस द्वारा गरीबों को मिलने वाले राशन में गड़बड़ी का मुद्दा छाया रहेगा और सदन में तीखे बहस मशविरा होने का संभावना है। चुके मामूली यांत्रिक गड़बड़ी के कारण प्रखंड में अधिकांश नल जल योजना ठप है यहां तक कि गर्मी के मौसम में भी ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति नहीं हो सका और बरसात भी बीत गए लेकिन नलजल योजना को मरम्मत कार्य नहीं किया जा सका जबकि इसके लिए मार्च महीने से तैयारी चल रहा था और यहां तक कि इस कार्य के लिए सभी पंचायतों में अणुरक्षी एजेंसी भी बहाल किया गया था इसी तरह पीडीएस द्वारा गरीबों को मिलने वाले राशन में गड़बड़ी एवं काले बजारी से त्रस्त लाभुक एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा मांग के बावजूद भी कारवाई नहीं होना और जांच के नाम पर लीपापोती का खेल होना, प्रखंड क्षेत्र में अतिरिक्त प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र हमेशा बंद रहना तथा ड्यूटी से डाक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियों को अक्सर गायब रहना भी बैठक में हंगामा एवं तिरंगे बहस होने का संभावना को बल मिल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *