तजा खबर

बिहार में चुनाव पूर्व महागठबंधन बिखरने का संकेत, राजद में नेताओं का इस्तीफा का खेल प्रारंभ

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे की घोषणा होने के पहले ही घटक दलों ने प्रत्याशी उतारने शुरू कर दिए हैं। राजद और सीपीआई द्वारा उम्मीदवार उतारने के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने खगड़िया सीट से प्रत्याशी के नाम का फैसला कर लिया है। इस लोकसभा सीट से संजय कुमार पार्टी के प्रत्याशी होंगे। हालांकि सीपीएम ने आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है।बाम दलों द्वारा उम्मीदवार उतारने के बाद से महागठबंधन को चुनाव पूर्व बिखरने का साफ संकेत है वहीं राजद को चुनाव में झटका लगने की प्रबल संभावना दिखने लगा है। बताते चलें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा मनमानी एवं तानाशाह का परिचय देते हुए अचानक प्रत्याशी उतारने से राजद नेताओं में भी आक्रोश है तथा इससे क्षुब्ध राजद के प्रदेश महासचिव व नवादा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से क्षुब्ध भाई विनोद ने जहां पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है वहीं औरंगाबाद में भी राजद से अभय कुशवाहा को उम्मीदवार बनाए जाने पर विरोध का स्वर गुंजने लगा है।