तजा खबर

22 जनवरी को राम ज्योति जलाकर दिपावली मनाने का सांसद ने किया अपील

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने सभी देशवासियों से करबद्ध प्रार्थना कि है कि 22 जनवरी को जब अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला बिराजमान हो तो वे अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाए और दीवाली मनाएं।यह ऐतिहासिक पल के लिए हम सभी लोगो ने 550 साल इंतजार किया है।यह ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है।अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर को हम सब अपनी आँखों से बनते हुए देख रहे है।राम मंदिर का निर्माण होना ही रामराज्य की कल्पना को पुष्ट करता है।अयोध्या में आत्मिक सुख की अनुभूति देने वाला भगवान श्री राम का भव्य मंदिर आकार ले चुका है।भावनाओं को शब्द देना मुश्किल है।भव्य मंदिर में रामलाल के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी जैसे-जैसे समीप आ रही है।वैसे-वैसे देश दुनिया के रामभक्तों में प्रभु दर्शन करने की उत्सुकता भी बढ़ रही है।देश-दुनिया के राम भक्त पलक पावड़े बिछाकर जिस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्पों से 22 जनवरी को वह साकार होने वाला है।इसके साथ ही अयोध्या ने विकास की वह सीढ़िया चढ़ी है जिसकी कल्पना तक लोगों ने नहीं की थी।अयोध्या नगरी दिव्यता भव्यता और नव्यता की पर्याय बनने जा रही है।प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण तीन मंजिला हो रहा है जो पारंपरिक नगर शैली में बनाया गया है।रामलला के विग्रह की भव्यता दिन-प्रतिदिन निखरती जा रही है।