तजा खबर

आवारा गोवंश से किसान परेशान

संभल (उ.प्र.) से मो० रेहान फरमान का रिपोर्ट

जिला संभल के कस्बा सिरसी में आवारा गोवंश नगर क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं कड़ी मेहनत से,तैयार हुई फसलों को आवारा गोवंश उजाड़ कर बर्बाद कर देते हैं तैयार फसलों को उजडता,देखकर किसानों की आंखों में आंसू आ जाते हैं शासन प्रशासन ने नगर व ग्राम पंचायत स्तर पर जहां-जगह गौशालाएं स्थापित कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास भी किया लेकिन यह व्यवस्था केवल औपचारिकता ही साबित होकर रह गई गौशालाओं में आए दिन चारों की उन उपलब्धता के चलते गौशाला कभी जानवरों को देर रात सवेरे छोड़ देते हैं जो फिर से किसानों को फसलों को बर्बाद करने लगते हैं आखिरकार किसन कब तक खून पसीने से कमाई गई फसलों को नुकसान झेलेंगे, आवारा गोवंश परेशानी का,कारण बनते जा रहे हैं कड़ी मेहनत से तैयार की गई फसलों को यह आवारा गोवंश
उजाड़ कर बर्बाद कर देते हैं इतना ही नहीं यह आवारा गोवंश कभी-कभी सड़कों पर आकर भी बाइक तथा पैदल चलने वालों पर हमला कर देते हैं।