तजा खबर

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और आईईडी को लेकर अर्धसैनिक बल को ट्रेनिंग दी गई

डीके अकेला का रिपोर्ट


लोकसभा के महापर्व चुनाव शांतिपूर्ण व पारदर्शी और भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस काफी सख्त है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के मद्देनजर स्थानीय बल के साथ कई कम्पनी अर्ध सैनिक बल नवादा पहुंच रहीं है। नक्सल प्रभावित तथा सम्वेदनशील क्षेत्रों के लिए एसपी कार्तिकेय शर्मा के दिशा निर्देश पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नक्सल तथा आईईडी ब्लास्ट के मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा बीएसएफ जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।जिसके चलते दो थानाध्यक्ष को टीम मास्टर के बतौर चयन किया गया है, आईडी समेत अन्य प्रमुख नक्सल गतिविधि के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसमें से कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार और अकबरपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस समेत अन्य पारा मिलिट्री को प्रशिक्षित किया गया है। नक्सल आईडी की विशेष तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही साथ सम्वेदनशील इलाके की भौगोलिक स्थिति की विशेष जानकारी दी जा रही है। ऐसे इसके लिए 6 पुलिस पदाधिकारी को चयन कर नियुक्ति किया गया है। लेकिन फिलहाल 2 पदाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण चुनाव आयोग के द्वारा सुरक्षा व अन्य दृष्टिकोण से तहत बिहार राज्य के प्रथम चरण में गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र की चुनाव संपन्न कराया जायेगा,19 अप्रैल को होने जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार एसएच व एसपी कार्तिकेय शर्मा पूरी तैयारी कर रखी है। एसपी को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव कराना एक गम्भीर चुनौती बनी रहती है। ऐसे एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया है कि स्थानीय बल के साथ साथ पर्याप्त अर्ध सैनिकबल मुहैया किया गया है। इसमें कई कम्पनी नवादा पहुंच चुकी है। चुनाव में शांति भंग करने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही है, जिसकी पूरी तैयारी की जा रही है।