तजा खबर

औरंगाबाद में चलाए गए पुलिस अभियान में मिली सफलता

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कूल 16 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है।  जारी  प्रेस नोट के अनुसार पोक्सो एक्ट मामले में 1, खनन मामले में 1, विविध काण्ड मामले में 1, मध निषेध मामले में 13 को गिरफ्तार किया गया है। तथा महुआ शराब 80ली०, स्प्रीट 10 ली०, देशी शराब 20.34 ली०, हाइवा 1, बाइक 1, पत्थर का डस्ट एक हाइवा जप्त किया गया है‌। वहीं वाहन जांच एवं शमन की राशि  16000 रुपया वसुला गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर (मंगलवार) को पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों में अनुशासन बनाये रखने हेतु

पुलिस केंद्र, औरंगाबाद के मैदान में जनरल परेड का आयोजन किया गया, पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा पुलिस केंद्र दिवस पर पुलिस केंद्र,औरंगाबाद के विभिन्न

शाखाओं के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही पी. टी.सी. पुलिसकर्मी का चल रहे प्रशिक्षण का निरक्षण किया एवं शैक्षणिक हेतू आवश्यक दिशा निर्देशन दिये गए। तथा देव थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए, हॉस्पिटल मोड़ के पास से180 ml का 100

बोतल,कुल-18 लीटर देशी टनका शराब जप्त/ बरामद किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *