तजा खबर

राशन गबन का मामला जब एमओ ने किया नजर अंदाज तो शिकायत कर्ता जिलाधिकारी से लगाया गुहार , मिडिया से बोले अजय – जनसेवक काले शीशे वाले कार में और मालिक चूल्हे भाड में।

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में पीडीएस दुकानदारों द्वारा गरीबों को मिलने वाले सस्ते दरों पर तथा मुफ्त में मिलने वाले राशन आपुर्ती योजना पुरी तरह से भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ कर दम तोड रहा है तथा गरीब जो राशन के वास्तविक हकदार हैं वे राशन से बंचीत होकर गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनका सुनने वाला कोई नहीं है। इस संबंध में अजय कुमार मेहता पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 17 ने राशन के गमन करने तथा वजन में भी कम देने का मामले से संबंधित जब कुटुम्बा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एम ओ ) से शिकायत किते और जांचोपरांत पीडीएस दुकानदारों पर कारवाई शुनिश्चित करने का मांग किये तो एम ओ पंचायत समिति के सदस्यों के शिकायत और जांचोपरांत कारवाई करने का मांग को नजर अंदाज किये जिसकी शिकायत पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मेहता ने जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को पत्र लिखकर गुहार लगाते हुए जांचोपरांत शक्त कारवाई शुनिश्चित करने का मांग किये हैं।

पंचायत समिति सदस्य ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र का प्रति खबर सुप्रभात को उपलब्ध कराते हुए बताये की यदि जिलाधिकारी के स्तर से भी जांचोपरांत कारवाई नहीं होता है तो एक मात्र विकल्प जन आंदोलन का है और मजबुर होकर लोग जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन पर होगा। पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मेहता ने बिफरते हुए कहे कि पीडीएस में धांधली और भ्रष्टाचार तथा काले बजारी इस कदर व्याप्त है कि दशहरा जैसे प्रमुख त्योहार के अवसर पर भी गरीबों को राशन नहीं मिला और गरीब दाने दाने के लिए मुहताज होकर मिडिया के दफ्तरों तथा जन प्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे थे। लेकिन जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन शर्मींदगी का सभी सीमाओं को पार कर चुकी है और उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। यदि स्थिति यही रहा तो हमारे जैसे जनप्रतिनिधियों को समाज में चेहरा देखाना भी शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जब प्रतिनिधि वोट मांगने जाते हैं तो अपने आप को जन सेवक होने का परिचय देते है और जब चुनाव जित जाते हैं तो मालीक (जनता) चूल्हे भाड में और जनसेवक (जनप्रतिनिधि) चमचमाती हुई काले शीशे वाले कार में।

9 thoughts on “राशन गबन का मामला जब एमओ ने किया नजर अंदाज तो शिकायत कर्ता जिलाधिकारी से लगाया गुहार , मिडिया से बोले अजय – जनसेवक काले शीशे वाले कार में और मालिक चूल्हे भाड में।”

  1. Do you have a spam problem on this website; I also am a blogger, and I was wondering your situation; we have
    created some nice practices and we are looking to swap solutions with other folks, why not shoot me an email if interested.
    I saw similar here: Sklep online

  2. Hi there it’s me, I am also visiting this web site regularly, this web site is genuinely pleasant and the users are genuinely sharing good thoughts.
    I saw similar here: Najlepszy sklep

  3. Hey! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not
    seeing very good success. If you know of any please
    share. Thank you! You can read similar article here: Najlepszy sklep

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *