तजा खबर

अनुशासन का पालन युवा पीढ़ी का कर्तव्य : रसिक

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हक हमारा भी तो है कार्यक्रम के अन्तर्गत आज सचिदानंद सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रिंसिपल डां रेखा कुमारी ने किया और संचालन प्रो संजीव रंजन ने किया, मुख्य अतिथि जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह थे, अन्य वक्ताओं में रिटेनर लायर अभिनंदन कुमार, पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार, सतीश कुमार स्नेही थे, सर्वप्रथम दीपप्रज्वलन हुआ, उसके बाद स्वागत गान हुआ,जिसके बाद स्वागत भाषण प्रिंसिपल डॉ रेखा कुमारी ने दिया तत्पश्चात सभी वक्ताओं ने कानून की जानकारी से सभी को अवगत कराया और जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के कार्यों और खुबियां गिनाई, उपस्थित श्रोताओं ने बताया कि कुछ कानूनी जानकारी हमें अपलोग के माध्यम से पहली बार मिली है

निशुल्क विधिक सहायता के के हकदार कौन कौन है बताया गया,यह भी बताया गया कि सभी का अधिकार तभी सुरक्षित रहेगा जब हम कर्तव्य का पालन करें, सोशल क्राइम से बचने को आगाह किया गया तथा बताया गया कि कुछ अपराध इस कारण घटित हो जाते हैं जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है कि उनके द्वारा किया गया कार्य अपराध के श्रेणी में आता है ,लोक अदालत का लाभ अपने , पड़ोसीयो, और रिश्तेदारों को भी दिलाने में जानकारी देने के पहल करने की बात कही गई है ,यह जानकारी पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *