तजा खबर

दो शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी का जांचोपरांत अविलंब हो कारवाई, पन्द्रह दिनों के अंदर कारवाई नहीं होने पर जाएंगे सक्षम न्यायालय: आकाश

अम्बा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले में कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत भलूवाडी खुर्द नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका अनिता कुमारी का दो प्रमाण पत्र नियोजन इकाई में जमा है। यह खुलासा सूचना अधिकार कानून से मिली जानकारी के

नवसृजित प्राथमिक विद्यालय , भलुआडी खुर्द, कुटुम्बा ( औरंगाबाद)

बाद हुआ है। इस संबंध में परता गांव निवासी व समाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार ने खबर सुप्रभात को बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद के हस्तक्षेप के बाद शिक्षिका अनिता कुमारी द्वारा जो प्रमाण पत्र सूचना अधिकार

मधुबनी जिला के संस्कृति महाविद्यालय से इन्टरमीडिएट का प्रमाण पत्र – बर्ष 2002

कानून के तहत उपलब्ध कराईं है जो आश्चर्य चकित करने वाला जानकारी दी गई है। साथ ही यह साफ जाहिर होता है कि नियोजन इकाई द्वारा शिक्षक नियोजन में भारी अनियमितता और मनमानी किया गया है। आकाश को

अनीता कुमारी द्वारा नियोजन इकाई को दिए गए आवेदन जिसपर हस्ताक्षर हैं और नियोजन इकाई को इसी संस्कृति का प्रमाण पत्र दिया गया है

शिक्षिका अनिता कुमारी जो शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आरटीआई के तहत उपलब्ध कराया है उसके अनुसार अनीता कुमारी बर्ष 2006 में बालिका उच्च विद्यालय हरिहरगंज ( झारखंड) से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण हुईं है। तथा बर्ष 2008 में मोतिराज इन्टर महिला कालेज से

अनीता कुमारी द्वारा आकाश को नया उपलब्ध कराया गया इन्टरमीडिएट का प्रमाण पत्र जिसपर अनीता का हस्ताक्षर भी है

इन्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हुईं है। सूचना अधिकार कानून के तहत दि गई अनिता कुमारी का नियोजन बर्ष 2007 में हुई है जबकि बर्ष 2007में शिक्षक नियोजन का न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट था। आकाश ने कहा कि जब 2007 में अनीता कुमारी इन्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण नहीं थी तो फिर किस वजह और मजबूरी में नियोजन किया गया। आकाश के अनुसार अनीता कुमारी का एक और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र नियोजन इकाई में जमा किया गया है। नियोजन इकाई में नियोजन हेतु दिए गए आवेदन के साथ जो शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा की है उसके अनुसार अनीता कुमारी बर्ष 2006 में बालिका उच्च विद्यालय हरिहरगंज झारखंड से मैट्रिक उत्तीर्ण हुईं है और बर्ष 2002 में बिहार के मधुबनी जिला के एक संस्कृत महाविद्यालय से उपशास्त्रीय (इन्टरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। चौंकाने वाला पहलू यह है कि अनिता कुमारी जो नियोजन हेतु आवेदन पत्र दी है उसमें शिक्षण संस्थान का नाम बालिका उच्च विद्यालय हरिहरगंज तो लिखी है लेकिन बोर्ड का नाम झारखंड अधिविध परिषद – रांची के बदले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति – पटना लिखी है। नियोजन इकाई में दिया गया आवेदन पर स्वयं अनिता कुमारी अपना हस्ताक्षर बनाईं है वहीं आवेदन पत्र पर अनिता कुमारी का फोटो भी लगा हुआ है। जिसके विरुद्ध आकाश कुमार जिलाधिकारी औरंगाबाद तथा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना को आवेदन देकर पहले ही जांचोपरांत कारवाई सुनिश्चित करने का गुहार लगाया है। आकाश ने एक और अनीता कुमारी का एक और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र का छाया प्रति उपलब्ध कराया है उसपर भी अनिता कुमारी का हस्ताक्षर है। आकाश द्वारा अनीता कुमारी का दो तरह का शैक्षणिक प्रमाण पत्र प्रकाश में लाने के बाद मामले में अब नया मोड़ आ गया है। तथा नियोजन इकाई और शिक्षा विभाग कटघरे में खड़ा होते दिखाई पड़ रहा है। आकाश ने आगे बताया कि इस मामले में यदि पन्द्रह दिनों के अंदर जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी जांचोपरांत विधी संवत कारवाई सुनिश्चित नहीं करते हैं तो लचार होकर माननीय सक्षम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य होंगे और इसकी पुरी जिम्मेवारी बिभाग और सरकार पर होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *