तजा खबर

गाजियाबाद आबकारी को मिली सफलता , भारी मात्रा में शराब बरामद।

खबर सुप्रभात , आलोक कुमार / हिमांशु शर्मा

गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन, मेरठ एवं उपआबकारी आयुक्त, मेरठ मंडल के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत अखिलेश बिहारी वर्मा आबकारी निरीक्षक से0-1, त्रिभुवन ह्यांकी आबकारी निरीक्षक से0-2 आशीष पांडेय, आबकारी निरीक्षक से0-4 त्रिवेणी मौर्य, आबकारी निरीक्षक से0-5 अरुण कुमार, आबकारी निरीक्षक से0-6 रमा शंकर सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-02 राज कमल सिंह, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन मेरठ, चेक पोस्ट पर तैनात प्रवर्तन टीम के सिपाही एवं जनपद स्टॉफ द्वारा डासना टोल पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त अफरोज अली पुत्र अहमद जान निवासी नौगजा स्वाट रामपुर, शाहरुख पुत्र इंतज़ार निवासी भूत बंगला रुद्र पुर हल्द्वानी को अवैध रूप से टोयोटा एटिऑस कार नंबर UK06 AQ 8668 में परिवहन करके हल्द्वानी ले जाते हुए अवैध आयातित विदेशी मदिरा जिसमे Glenlivet की 12 बोतल, Black level की 12 बोतल, Red level की 36 बोतल, Absolute vodka की 24 बोतल, Jacobs Creek की 16 बोतल, Bombay Sapphire की 1 बोतल, मार्टीनी वाइन की 4 बोतल व टकिलो कमीनो की 4 बोतल (प्रत्येक बोतल 750 ml), कुल 109 बोतल अवैध आयातित विदेशी मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 2.5 लाख रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मंसूरी में आबकारी अधिनियम की धारा-60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

1 thought on “गाजियाबाद आबकारी को मिली सफलता , भारी मात्रा में शराब बरामद।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *