औरंगाबाद खबर सुप्रभातआंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ के जिला मंत्री सह राज्य महा मंत्री मीना कुमारी एवम जिला सम्मानित अध्यक्ष रबिंद्र कुमार सिंह ने संजुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे कहा कि प्रमिला कुमारी , येरकी कला प्रखंड मदनपुर के सेविका के साथ 20 ,5,2022 को मारपीट की घटना घटी थी ।जिसमे f i r भी हू वा है अपराधी को प्रशासन द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा था बाध्य होकर संघ 14 ,6,2022 को मदनपुर थाना पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था ।इसी बीच 11 तारिक को इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी मदनपुर मंजू कुमारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवम संघ के जिला मंत्री मीना कुमारी ,रबिंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष ,जिला सचिव देवबली सिंह के उपस्थिति में एरकी कला गांव पहुंच कर स्पोर्ट जांच किया गया ।सारी बिंदुओं को अवलोकन करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया जारी है f,i,r कर केश न्याया लय में भेज दिया गया है कुछ और जांच पड़ताल बाकी है कोर्ट से चेक लिस्ट आने के बाद अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा हमे कुछ टाइम दिया जाय ।इस पर संघ विचार विमर्श कर 14 तारिक को धरना प्रदर्शन स्थगित करते हुए प्रस्थिति के अनुसार आगे की रणनीति बनाने का निर्णय लिया ।
