तजा खबर

अखबार में छपे खबर देख बिफरे मनोरंजन के भाई राजू , जांच प्रभावित करने का षड्यंत्र का जताया अंदेशा , मामला – शमशेर नगर में मनोरंजन हत्याकांड का

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर में शुक्रवार को अहले सुबह मनोरंजन शर्मा के हत्या तथा उसके पिता उपेन्द्र कुमार सिंह को गंभीर रूप से घायल करने के बाद उसके परिजनों के आंखों के आंसू अभी भी सुखने का नाम नहीं ले रहा है वहीं गांव में खौफनाक मंजर के साथ साथ मातमी सन्नाटा

पसरा हुआ है। हर किसी के चेहरे पर चिंता एवं खौफनाक लकीरें दिखने को मिल रहा है। इस बीच एक प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक अखबार में छपे खबर का कटींग मृतक का भाई राजू शर्मा ने रविवार को लगभग रात्रि 9 बजे खबर सुप्रभात के वाट्सएप नवम्बर पर उपलब्ध कराते हुए कहा कि घटना के

आरोपितों द्वारा जांच को प्रभावित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है और इस षड्यंत्र में कुछ उद्देश्यों से भटक चुके तथा कथित पत्रकार भी आरोपितों के हित में कार्य कर रहे हैं। राजू ने कहा कि देश के महान लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ कहे जाने वाले मिडिया यदि अपने उद्देश्यों तथा कर्तव्यों से भटक जाए और चंद स्वार्थों के पूर्ति हेतु तथ्यहीन और भ्रमात्मक खबर प्रकाशित करने लगे तो निश्चित रूप से महान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लिए काला पक्ष ही कहा जा सकता है। राजू ने कहा कि एक हिंदी दैनिक अखबार में खबर प्रकाशित किया गया है कि मृतक मनोरंजन शर्मा एवं उनके परिजनों द्वारा पोखरा का भराव किया जा रहा था और इसी कारण बिवाद गहराया तथा हिंसक रूप लिया और हत्या हुई है। राजू ने आगे बताया कि जिस पोखरा को भरने का बात अखबार में छपी हुई है वह पोखरा उसके पूर्वजों द्वारा खुदवाया गया था और पोखरा के पिंड पर फलदार एवं इमारती वृक्ष लगाया गया था। राजू ने सवालिया लहजे में कहा कि जीस पोखरा का खुदाई उसके पूर्वजों द्वारा करवाया गया था और उसपर फलदार एवं इमारती वृक्ष लगाया गया था उसका अस्तित्व को हम लोगों द्वारा कैसे मिटाया जा सकता है? राजू ने अधारहीन एवं भ्रमात्मक खबर प्रकाशित करने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिफरते हुए कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि घटना के जांच प्रभावित करने का षड्यंत्र के अलावे और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह कुछ तथा कथित पत्रकार अपने उद्देश्यों से भटक कर अधारहीन तथा भ्रमात्मक खबर प्रकाशित करते रहेंगे तो आम लोगों का वैसे पत्रकारों से भरोसा और विश्वास समाप्त हो जाएगा।

2 thoughts on “अखबार में छपे खबर देख बिफरे मनोरंजन के भाई राजू , जांच प्रभावित करने का षड्यंत्र का जताया अंदेशा , मामला – शमशेर नगर में मनोरंजन हत्याकांड का”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *