तजा खबर

गया के लाल जेएनयू में लहराया जीत का परचम

डीके अकेला का रिपोर्ट


देश के चर्चित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र का चुनाव हुआ। चुनाव में मगध प्रमंडल के गया के धनंजय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा वोटों के साथ लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार धनंजय ने अपना परचम लहराया है।
धनंजय बिहार के मगध प्रमंडल के गया के रहने वाले हैं और पीएचडी के छात्र हैं सूत्रों के अनुसार बताया गया कि आइसा की

ओर से वामपंथी छात्र संगठनों के संयुक्त प्रत्याशी प्रत्याशी से धनंजय को 2598 तथा एबीवीपी के उमेश चन्दर को 1676 वोट मिला। इस तरह धनंजय ने 922 मतों से जीत हासिल की। धनंजय कुमार ऑल इंडिया स्टूडेंट्स ऐसोसिएशन (आइसा) में जुड़े हैं। और दिसम्बर 2014 में छात्र राजनीति में सक्रिय है। जब डीयू में छात्र 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम में एफ आई यू पी के खिलाफ संघर्ष शुरू था। फिलहाल यह स्कुल ऑफ आर्ट्स एंड एक्स्पेटि वम जेएनयू से पीएचडी कर रहे हैं। 6 ,भाई बहनों में सबसे छोटा धनंजय गया के गुरारू से आते हैं। इनके पिता एक सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी हैं।