तजा खबर

खड़गपुर पंचायत सचिवालय में मुखिया काजल कुमारी द्वारा तिरंगा फहराया गया, चार लोगों को सम्मानित किया

हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट


हरिहरगंज प्रखंड के खड़गपुर पंचायत सचिवालय में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुखिया काजल कुमारी ने तिरंगा फहराया । झंडोत्तोलन करने के बाद मुखिया द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार व्यक्तियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें कटकोमा निवासी अजय मेहता को अत्याधुनिक तरीके से कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने व शिक्षक के रूप में सेवा कार्य के लिए, खड़गपुर के चतर्गुन शर्मा को पंचायत के लोगों को आवश्यकता पड़ने पर हमेशा रक्तदान करने, कृष्णा राम सहायक शिक्षक को शत प्रतिशत विद्यालय में उपस्थिति के लिए तथा भांवर गांव के त्रिभुवन मिस्त्री को पंचायत के पर्यावरण संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा की समाज में उत्कृष्ट योगदान करना समाज हित के साथ-साथ देश हित का कार्य है। ऐसे लोगों को हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर डीलर अवधेश राम, अरविंद शर्मा, सत्यनारायण मेहता, बिनोद मेहता, सूर्यदेव मेहता, लालदेव सिंह, राजू मेहता, मनोज सिंह, ब्रजेश मेहता, उमेश राम, पप्पू यादव, सुरेश यादव, हरेंद्र मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। उधर नेशनल आईटीआई सह नेशनल पब्लिक स्कूल में चेयरमैन सत्येंद्र मेहता के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि यह तिरंगा हमारी शान है । इसके लिए अनेक महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। इस दिन उन सभी महापुरुषों को हम याद करते हैं। इस अवसर पर कुंदन कुमार, अरविंद सिंह, राहुल ठाकुर, प्रशांत कुमार, रवि रंजन वर्मा, सूरजदेव प्रसाद, सत्येंद्र मेहता, गोपाल प्रसाद आदि उपस्थित थे।

2 thoughts on “खड़गपुर पंचायत सचिवालय में मुखिया काजल कुमारी द्वारा तिरंगा फहराया गया, चार लोगों को सम्मानित किया”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *