तजा खबर

बिहार में जल्द शुरू होगा बालू खनन

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार के 18 जिलों में 508 घाटों पर जल्द ही बालू का खनन शुरू होगा। बालू खनन के लिए विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इसके तहत करीब 337 नए क्लस्टरों की नीलामी की जाएगी। मौजूदा समय में 18 जिलों के 118 घाटों से बालू का खनन किया जा रहा है। सबसे अधिक खनन भोजपुर जिले में 28 घाटों पर किया जा रहा है। इसके अलावा पटना में 17, गया और जमुई में 14-14 और रोहतास में 10 बालू घाटों से खनन हो रहा है।