तजा खबर

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में औरंगाबाद जिले को दूसरा स्थान

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

औरंगाबाद का स्वास्थ्य महकमा पूरे राज्य में ना सिर्फ अपनी बेहतरीन उपलब्धियों को लेकर चर्चा में रहता है बल्कि राज्य स्तर पर निर्धारित होने वाले रैंकिंग में प्रदर्शन करने के लिए प्रायः सम्मानित भी होता रहता है. माह नवंबर में संपन्न हुए पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में जिले को पूरे राज्य में दूसरा स्थान मिला है जिसके कारण पुनः सम्मानित होने का मौका मिला है. औरंगाबाद के बेहतर काम और जिले की रैंकिंग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने के लिए जिले को चयनित होने की जानकारी डीपीएम डॉ कुमार मनोज द्वारा दी गई. विदित हो कि जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य के कार्यक्रमों में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. स्वास्थ्य संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जिले की उपलब्धि को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है. कुशल प्रबंधक एवं टीम लीडर डीपीएम डॉ. कुमार मनोज द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए बताया गया कि पुरुष नसबंदी जितना आसान है उतना ही कठिन किसी व्यक्ति को इसे करवाने के लिए तैयार करना है. उन्होंने इस सफलता का सारा श्रेय इस काम में लगे स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, मोटीवेटर के रूप में कार्य करने वाले परामर्शी एवं आशा कार्यकर्ता इत्यादि को दिया. साथ ही बताया गया कि चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के सकारात्मक पहल के वजह से ही लोगों में पुरुष नसबंदी की स्वीकार्यता के प्रति जागरूकता हुई है. पुरुष नसबंदी करवाने की चुनौतियों के विषय पर जिले के डीपीएम द्वारा बताया गया कि भ्रांतियों की वजह से लोग पुरुष नसबंदी कराने के लिए आगे नहीं आते हैं. इसमें कमजोरी होने की बात अफवाह की तरह फैली हुई है लेकिन जिन लोगों ने नसबंदी कराई है उन्हें कमजोरी या अन्य कोई स्वास्थ्य समस्या ऑपरेशन कराने के कारण हुई है. जबकि महिलाओं के बंध्याकरण की तुलना में पुरुष नसबंदी कराना ज्यादा आसान है लोग मात्र अफवाह में पड़कर पुरुष नसबंदी नहीं कराना चाहते हैं. प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सनद हो कि राज्य स्तर पर जारी रैंकिंग के अनुसार पुरुष नसबंदी पखवाड़े में शेखपुरा जिला प्रथम स्थान पर रहा है जबकि औरंगाबाद जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के रैंकिंग में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर जिले को सम्मानित होने की खबर से जिले के सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, समुदाय स्तर पर कार्य करने वाले आशा कर्मियों, अस्पतालों में ऑपरेशन करने वाले सर्जन एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी गयी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *