तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शराब एवं बालू कारोबारियों के बीच मचा हड़कंप, पुलिस अधीक्षक का हो रहा चहुं ओर प्रशंसा


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


12मई को औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन में शराब के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन में 130ली० देशी महुआ शराब तथा एक बाइक को जप्त किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस

अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है। प्रेस नोट के अनुसार स्थानीय थाना देव में मद्य निषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018दर्ज कर आगे का कारवाई किया जा रहा है। बता दें कि जनवरी 2023से जिले में शराब

एवं बालू उत्खनन मामले में औरंगाबाद पुलिस को अभुतपूर्व सफलता प्राप्त हो रही है तथा अवैध उत्खनन एवं शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। लगातार जिले में पुलिस को मिल रही सफलता से आम नागरिकों में प्रसन्नता

ब्याप्त है तथा जिले में पुलिस के प्रति लोगों को विश्वास और भरोसा बढ़ा है। इस संबंध में समाजसेवी व पूर्व शिक्षक लखन पांडेय ने खबर सुप्रभात को बताया कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शराब एवं बालू उत्खनन के खिलाफ लगातार आपरेशन चलाया जा रहा है और पुलिस अधीक्षक के कार्यों से जिले में आम नागरिक के बीच पुलिस के प्रति भरोसा और विश्वास बढ़ा है।

2 thoughts on “औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शराब एवं बालू कारोबारियों के बीच मचा हड़कंप, पुलिस अधीक्षक का हो रहा चहुं ओर प्रशंसा”

  1. Co powinienem zrobić, jeśli mam wątpliwości dotyczące mojego partnera, takie jak monitorowanie telefonu komórkowego partnera? Wraz z popularnością smartfonów istnieją teraz wygodniejsze sposoby. Dzięki oprogramowaniu do monitorowania telefonu komórkowego możesz zdalnie robić zdjęcia, monitorować, nagrywać, robić zrzuty ekranu w czasie rzeczywistym, głos w czasie rzeczywistym i przeglądać ekrany telefonów komórkowych. https://www.xtmove.com/pl/how-to-monitor-my-partner-cell-phone-without-target-phone/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *