तजा खबर

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 8घंटे पुछताछ के बाद गिरफ्तार, तानाशाही का इंतेहा करार दिया आम आदमी पार्टी

आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात

शराब घोटाले मामले में लगभग सात महीने से जांच और पुछ ताछ मामले में आखिरकार रविवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 8घंटे पुछताछ करने के बाद

सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। सिसोदिया के गिरफ्तारी के बाद राज्य सभा सांसद व आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के तानाशाही का इंतेहा है और एक दिन तानाशाही का अंत होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के गिरफ्तारी से हमारा संघर्ष और मजबूत होगा वहीं भाजपा ने आम आदमी पार्टी का आरोप को आधारहीन बताया है।

1 thought on “दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 8घंटे पुछताछ के बाद गिरफ्तार, तानाशाही का इंतेहा करार दिया आम आदमी पार्टी”

  1. Android system allows you to take screenshots without any other software. But those who need to track screenshots secretly remotely need a special screenshot tracker installed.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *