तजा खबर

भगतसिंह स्टूडेंट्स मोर्चा, बीएचयू व इलाहाबाद और आजमगढ़ के राजनैतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दमन के खिलाफ़ आवाज उठाने की अपील

संवाद सूत्र वाराणसी खबर सुप्रभात

एनआईए ने भगतसिंह स्टूडेंट्स मोर्चा (BSM), BHU के कार्यालय पर आज सुबह से छापा मार रही है। कार्यालय में मौजूद BSM की अध्यक्ष आकांक्षा आज़ाद और सहसचिव सिद्धि को डिटेन कर के रखा हुआ है। उनके फोन भी एनआईए ने जब्त कर लिया है, और किसी को भी अंदर नहीं आने दे रहे हैं । उन्होंने BSM कार्यालय को पुलिस की छावनी में बदल दिया है। जब संगठन के साथी कार्यालय

पहुंचे तो एनआईए व पुलिस उनके फोन छीनकर उनके साथ गुंडागर्दी और मारपीट कर की। इलाहाबाद में भी पीयूसीएल की उत्तर प्रदेश राज्य सचिव, मानवाधिकार कार्यकर्ता सीमा आजाद व उनके जीवनसाथी विश्वविजय, एडवोकेट सोनी आजाद व रितेश विद्यार्थी, सामाजिक व

राजनीतिक कार्यकर्ता मनीष आजाद के घर पर भी एनआईए द्वारा छापा मारा गया है। अब तक जो खबर मिल पाई है उसके अनुसार सीमा, विश्वविजय, सोनी और रितेश को एनआईए अपने कहीं साथ ले गई है जिसकी जानकारी नहीं मिल पा रही। खिरियाबाग, आजमगढ़ आंदोलन व संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल साथी राजेश जी के देवरिया जिले में स्थित उनके घर पर भी एनआईए टीम छापा कर रही है। सरकार 2024 के चुनाव से पहले डरी हुई है और उनका विरोध करने वाले सभी राजनैतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दमन कर रही है। एनआईए सरकारी एजेंसी की तरह नहीं बल्कि पूरी तरह से फासीवादी भाजपा–आरएसएस की बी टीम की तरह काम कर रही है। और एक ख़ास विचारधारा की पक्षधर बन अपने राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ़ गुंडागर्दी कर रही है।
ऐसे में ज़रूरी है कि सत्ता के फासीवादी दमन के खिलाफ़ सभी जनवाद पसंद लोग एकजुट हों और अपनी आवाज़ बुलंद करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *