तजा खबर

बसंत पंचमी के आगमन के साथ ही बजने लगा शहनाई, कुमारी रौशनी व आकाश कुमार बंधे परिणय सूत्र में, आगत अतिथियों एवं बारात का पूर्व मुखिया अभिराम पाण्डेय के अगुवाई में हुआ भव्य स्वागत

अम्बा (औरंगाबाद) अम्बुज कुमार का रिपोर्ट

26जनवरी को बसंत पंचमी का आगमन होते ही शादी विवाह का शहनाई बजने लगे हैं अथार्त शादी विवाह प्रारंभ हो गया है इसी कड़ी में कुटुम्बा थानाक्षेत्र के मटपा टोले कृपा बिगहा निवासी समाजिक कार्यकर्ता एवं जन जनवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष भीखारी चौहान के सुपुत्री कुमारी रौशनी (पुतुल) एवं झारखंड प्रदेश के धनबाद जिले के सरायढेला थाना व गांव निवासी सुरेश चौहान के सुपुत्र आकाश कुमार (पौला जी)बसंत पंचमी के दिन बृहस्पतिवार को हिंदु रिती रिवाज के साथ दोनों परिणय सूत्र में बंध गए तथा सात फेरे लेकर

जिवन प्रयत्न दाम्पत्य जीवन निर्वाह का कसम खाये। इस अवसर पर धनबाद जिले से आए औरंगाबाद जिले के मटपा टोले कृपा बिगहा गांव में आए बारात एवं आंगतुको का संडा पंचायत के पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी अभिराम पाण्डेय के अगुवाई में खुब खातिरदारी एवं भव्य स्वागत किया गया। तथा समस्त बारात एवं आगंतुक इस वैवाहिक कार्यक्रम का साक्षी बने।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *