तजा खबर

अब दंगाइयों को खैर नहीं , मुख्य मंत्री का एलान

लखनऊ , खबर सुप्रभात

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कल के हालातों को देखते हुए उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा
साथ ही साथ उन्होंने कहा हम एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। ऐसे में हमें सभी पक्षों से संवाद बनाए रखना होगा।
धर्मगुरुओं/सिविल सोसाइटी से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें। इसके साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी रखी जाए।
कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए फील्ड के अधिकारियों के पास सभी तरह के निर्णय लेने का अधिकार है।
स्थानीय स्थिति-परिस्थिति को देखते हुए अपने यथोचित निर्णय लें।
साथ ही साथ उन्होंने कहा यह दुःखद है कि साजिशकर्ताओं ने अपने कुत्सित उद्देश्यों के लिए किशोरवय युवाओं को सहारा बनाया। ऐसे में मुख्य साजिशकर्ता की पहचान जरूरी है।
यह समझना होगा कि असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसे प्रयास आने वाले दिनों में फिर से हो सकते हैं। इन लोगों का उद्देश्य प्रदेश के शांति-सौहार्द को बिगाड़ना है।
हमें एक टीम के रूप में काम करते हुए ऐसी कोशिशों को नाकाम करना होगा।
प्रत्येक दशा में सार्वजनिक/आमजन की संपत्ति को हुई क्षति की वसूली संबंधित दोषी व्यक्ति से ही कराई जाए।
प्रयागराज में वसूली की नोटिस भेजे जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
अन्य जनपद भी तत्परता के साथ कार्य करें। इस बाबत ट्रिब्यूनल गठित है, नियम-संगत कठोरतम कार्रवाई की जाए:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *