तजा खबर

दिशा योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद और जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आज ओरा पंचायत के राजपूर प्राथमिक विद्यालय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला योजना पदाधिकारी, पोषण, श्री रवि कुमार रौशन, जिला प्रखंड

शिक्षा पदाधिकारी, श्रीमती सुशीला कुमारी, प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता श्री सुजीत कुमार सिंह, रिटेनर अभिनंदन कुमार, ओरा उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में ओरा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों अतिरिक्त पंचायत के ग्रामीण लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बच्चों के अधिकार और कर्तव्य के साथ-साथ उनके शिक्षा का अधिकार एवं सरकारी योजनाओं विषय पर उपस्थित लोगों को जानकारी उपलब्ध कराया गया। साथ ही उन योजनाओं को लाभ प्राप्ति करने में समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की भूमिका का विस्तार से जानकारी लोगों को दिया गया। वक्ताओं ने कहा जहां आपको विधिक अधिकार दी गई है, वही आपको कुछ कर्तव्य का भी निर्वहन करना है एवं आज जो विधिक जागरूकता के लिए आपके पास लोग आए हुए हैं। इसका फायदा उठाकर आप अपने अधिकार को जानिए। जब तक आप अपने अधिकार के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक आप अपने अधिकार की प्राप्ति नहीं कर सकते हैं।

2 thoughts on “दिशा योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन”

  1. Może to być denerwujące, gdy twoje relacje są zakłócone, a jej telefonu nie można śledzić. Teraz możesz łatwo wykonać tę czynność za pomocą aplikacji szpiegowskiej. Te aplikacje monitorujące są bardzo skuteczne i niezawodne i mogą określić, czy twoja żona cię oszukuje.

  2. ¿Cómo sé con quién está chateando mi esposo o esposa en WhatsApp? Entonces ya estás buscando la mejor solución. Escuchar a escondidas en un teléfono es mucho más fácil de lo que cree. Lo primero que debe instalar una aplicación espía en su teléfono es obtener el teléfono objetivo.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *