तजा खबर

योजना के जांच कराने का मांग, जांचोपरांत घपला – घोटाला का मामला प्रकाश में आने का उम्मीद

अम्बा ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

कुटुम्बा प्रखंड के ग्रामपंचायत परता में मुखिया के द्वारा कराए गए योजना संख्या 1वर्ष 2022 -23 का धरातलीय जांच कराने का मांग ग्रामीणों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया है। ग्रामीण मालिक चंद पासवान , आकाश कुमार ने बताया कि

उपरोक्त योजना के तहत फेबर ब्लांक तथा नाली निर्माण कार्य का शिलापट्ट लगा हुआ है जबकि नाली निर्माण कार्य नहीं हुआ है। फेबर ब्लांक कार्य हुआ है या नहीं जांचोपरांत मामला प्रकाश में आएगा। बता दें कि ग्राम पंचायत के उप मुखिया अविनाश सिंह ने भी मुखिया द्वारा कराए गए कार्यों पर अंगुली उठाते रहे हैं तथा 9 नवम्बर को परता (डुमरी पुर) में आयोजित ग्रामीणों का धरना में शामिल होकर मुखिया द्वारा कराए गए फर्जी ग्राम सभा व कार्यों का उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग किए हैं। इसके अलावा दर्जनों ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर खबर सुप्रभात प्रतिनिधि को बताया कि योजना संख्या 1 वर्ष 2022-23 में ही नहीं बल्कि मुखिया द्वारा पंचायत में कराए गए योजनाओं को यदि पारदर्शिता पूर्ण उच्चस्तरीय जांच कराया जाए तो निश्चित रूप से योजनाओं का राशि में घपला – घोटाला उजागर होगा। लेकिन जनशिकायत के बावजूद जांचकर्ताओं द्वारा जांच के नाम पर लीपापोती तथा दोषियों को बचाने का कार्य किया गया है फलस्वरूप जांचकर्ताओं पर भी अंगुली उठ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *