तजा खबर

औरंगाबाद जिला में मधूआ रोग से हजारों हेक्टेयर में धान का फसल बर्बाद : डॉ सुरेश पासवान

औरंगाबाद खबर सुप्रभात

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डा सुरेश पासवान ने कहा है कि एक तो इस वर्ष वर्षा के कमी के कारण किसान पंपिंग सेट और जैसे तैसे बहुत लेट से नहरी क्षेत्र में भी धान की रोपाई कर पाए। और जब धान का फसल तैयार होने का समय आया तो बड़े पैमाने पर मधूआ रोग का प्रकोप हो गया जिसके चलते खासकर कुटुंबा,देव, नवीनगर,बारून, औरंगाबाद प्रखंड में हजारों हजार हेक्टेयर जमीन में लगी धान की फसल को जड़ से ही सुखा दिया जिसके चलते किसानों का मानों कमर ही टूट गया।इस संबंध में मैंने सरकार और कृषि विभाग के अधिकारियों को तुरंत अवगत कराते हुए कहा कि इस रोग की रोकथाम के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाया जाए, लेकिन रोग से बचाव के लिए बचाव कार्य शुरू तो किए गए

लेकिन प्रभाव नगण्य साबित हुआ।
मैं सरकार से मांग करता हूं कि जिन किसानों का फसल मधूआ रोग से बर्बाद हो गया उनका सर्वे कराकर प्रति हेक्टेयर कम से कम पचास हजार रुपए मुआवजा दिया जाना चाहिए ताकि वे आगे रबी फसल लगाने की तैयारी कर सकें। साथ ही प्रभावित किसानों को रबी फसल के बुआई के लिए खाद,बीज, किटनाशक दवाएं शत् प्रतिशत अनुदान पर मुहैया कराया जाना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *