तजा खबर

कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना प्रारंभ

गाजियाबाद संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आनलाइन की जा रही है संचालित जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आनलाइन संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त एवं जनपद में चयनित संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराया जाना है। जनपद के अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों द्वारा प्रशिक्षण के लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 07 जून, 2022 से 20 जून, 2022 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की बेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर युवक/युवतियों द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए दिशा-निर्देश/समय सारणी उक्त बेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के उपरान्त युवक/युवतियों द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजियाबाद के कार्यालय में 20 जून, 2022 साय 05:00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी उपलब्ध करा सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन के साथ संलग्न अभिलेखों में यदि कोई सूचना/तथ्य त्रुटिपूर्ण/गलत/फर्जी पाये जाते है तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रशिक्षणार्थियों का होगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पास ऐसे आवेदनों को निरस्त करने का पूर्ण अधिकार होगा साथ ही निर्धारित तिथि के उपरान्त ऐसे आवेदनों पर पुनः विचार नहीं किया जायेगा।

2 thoughts on “कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना प्रारंभ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *