तजा खबर

विधुत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही लोहे के खंभे में आया करंट ,20 मिनट बाद तक भी जेई आशिष दिक्षित ने बिजली घर से नहीं कटवाई लाइट कई लोगों को लगा करंट।

गाजियाबाद संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

गाजियाबाद:- साहिबाबाद क्षेत्र में विद्युत विभाग के चर्चे तो आप आए दिन सुनते ही रहते हैं क्योंकि जितना भ्रष्टाचार विद्युत विभाग के अंदर है इतना किसी और विभाग में देखने को नहीं मिलता है और जिसका खामियाजा भोली भाली जनता को भुगतना पड़ता है क्योंकि विद्युत विभाग में बैठे भ्रष्ट अधिकारी आम जनता की छोटी-छोटी बातों पर एफ आई आर तक करा डालते हैं परंतु अपने अंदर एक बार भी झांक कर नहीं देखते हैं क्योंकि उनके आका हमेशा उन पर बचाव पक्ष में अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं जिसकी वजह से आए दिन सरकार की छवि खराब होती नजर आ रही है परंतु विद्युत विभाग के मंत्री सत्येंद्र तोमर इन लोगों पर नकेल कसने को तैयार नहीं है इसी वजह से आम नागरिक को अपनी जान तक गंवानी पड सकती है
ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है जहां पर कुछ लोगों ने बताया कि डिवीजन चार राजेंद्र नगर बिजली घर अंतर्गत कोयल एनक्लेव बिजली क्षेत्र मे विद्युत विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है और किसी बड़े हादसे का इंतजार विद्युत विभाग के अधिकारी कर रहे है प्राप्त जानकारी के अनुसार गगन विहार मैन 25 फुटा रोड ए ब्लॉक जनता मेडिकल के सामने गली नंबर 10 के बाहर लगे लोहे के खंभे में जोरदार करंट आ रहा है इसकी सूचना क्षेत्रीय जेई आशीष दीक्षित को दी गई सूचना देने के करीबन 20 मिनट बाद तक भी जेई आशीष दीक्षित ने बिजली घर से लाइट नहीं कटवाई इसी दौरान कई लोगों को खंबे में टच होने से करंट भी लग गया करंट लगने के 20 मिनट बाद दोबारा जेई साहब को फोन किया गया तो कहने लगे हमारे लाइनमैन मौके पर पहुंच रहे हैं सोचने वाली बात यह है की लाइनमैन के पहुंचते-पहुंचते अगर किसी व्यक्ति को खंबे में आए करंट ने अपनी चपेट में ले लिया तो उसका जिम्मेवार कौन होगा वही पास के कुछ लोगों ने बताया इस खंभे पर तारों का जंजाल बना हुआ है कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी कर चुके हैं परंतु हर बार तारों को आपस में लपेट कर रफू चक्कर हो जाते हैं परमानेंट तरीके से तारों को सही नहीं किया जा रहा है जिसे आप फोटो मे साफ तौर पर देख सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *