तजा खबर

4 अगस्त को औरंगाबाद के योजना भवन में अपर मुख्य सचिव , गृह विभाग सह प्रभारी सचिव औरंगाबाद द्वारा आयोजित बैठक में प्रस्तुत विभिन्न अधिकारियों का रिपोर्ट का निगरानी अथवा स्वतंत्र एजेंसी से जांच हो : बिजेंद्र

औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थिति योजना भवन के सभा कक्ष में 4 अगस्त 2022 (बृहस्पतिवार) को राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, सह प्रभारी सचिव श्री चैतन्य प्रसाद के उपस्थित में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों का एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी गण उपस्थित थे और अपने अपने विभागों

का उपलब्धी गीनाते हुए आंकड़ा प्रस्तुत किए। जिसके अनुसार जिला के 694 वार्ड में नल जल योजना लगाने तथा 688 को सुचारू रूप से कार्यरत होने का डाटा प्रस्तुत किया गया। जिले में बर्ष 2022-23 में सोयल हेल्थ कार्ड का वितरण करने का डाटा तैयार किया गया। लेकिन इस संबंध में समाजिक कार्यकर्ता बिजेंद्र सिंह ने आज 5 अगस्त (बृहस्पतिवार) को खबर सुप्रभात को बताये कि बैठक में जिला प्रशासन द्वारा फर्जी और झूठे आंकडा प्रस्तुत किया गया है और सरकार तथा आम जनता को बरगलाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही सरकार के खजाना को चुना लगाया जा रहा है। समाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि जिले में कौन कौन वार्डों में नल जल योजना शुचारु ढंग से कार्यरत हैं और समयानुसार पेयजलापूर्ति किया जा रहा है तथा 2022- 23 में सोयल हेल्थ कार्ड किन किन लोगों को मिला है और किन किन लोगों को नहीं मिला है इसका नीगरानी अथवा अन्य स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच कराई जाए और तब सच्चाई सामने आयेगा। समाजिक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि आज जिला में चल रहे सरकारी योजनाओं में लूट मची है तथा सफेदपोश एवं भ्रष्ट अधिकारियों का चारागाह बना हुआ है और जिला प्रशासन सरकार को झुठे एवं फर्जी आंकड़ा देकर लूट और ब्याप्त भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने में लगी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *