तजा खबर

क्या नवादा व औरंगाबाद से कटेगा वर्तमान सांसद का सीट?

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद संसदीय ने क्षेत्र से जहानाबाद के जदयू सांसद सांसद चंदेश्वर चनद्रबंसी लोकसभा चुनाव 2024 में औरंगाबाद से जदयू के उम्मीदवार होने का चर्चा राजनैतिक गलियारों में अचानक सुनने को मिल रहा है। चर्चा के अनुसार

औरंगाबाद से भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह

सीट शेयरिंग में भाजपा जदयू के लिए औरंगाबाद के अपना सीट छोड़ने के लिए तैयार हो गई है। इसी तरह बेगुसराय के सांसद और केन्द्रीय मंत्री तथा भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से फिर एक बार चुनाव लडने का चर्चा जोरों पर राजनैतिक गलियारों

नवादा से लोजपा सांसद चंदन सिंह

में सुनवाई पड़ रहा है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार लोजपा से नवादा के सांसद चंदन पासवान को इस बार सीट शेयरिंग में हुए समझौता के अनुसार दुसरे किसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ाया जा सकता है। हला की जब-तक सीट शेयरिंग को लेकर अधिकारिक घोषणा एनडीए की तरफ़ से नहीं हो जाता है तब तक इसी तरह चर्चाओं का दौर चलते रहेगा और तरह तरह के अफवाहों का बाजार गर्म होते रहेगा।