तजा खबर

पोस्टर विवाद : पूर्व एमएलसी व राजद नेता ने औरंगाबाद भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह पर भी लगाया साजिश करने का आरोप

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

पूर्व विधानपार्षद व राजद के वरिष्ठ नेता ने भाजपा के पोस्टर में अपना फोटो लगाए जाने के बाद काफी मर्माहत हैं तथा इसे लेकर प्रदेश में राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। ज्ञात हो की उपेंद्र प्रसाद 2018 के लोकसभा चुनाव औरंगाबाद सांसदिए क्षेत्र से महागटबंधन का उम्मीदवार थे। और

एनडीए उम्मीदवार सुशील सिंह को जबरदस्त टक्कर दिए थे। पटना में भाजपा द्वारा लगाए गए पोस्टर में उपेंद्र प्रसाद का तस्वीर लगाने के लिए औरंगाबाद के भाजपा सांसद के द्वारा साजिश का परिणाम बताते हुए कहा है की उनके इसारे पर ही भाजपा के पोस्टर में मेरा तस्वीर लगाया गया है। राजद नेता ने कहा की भाजपा सांसद को यह भय सता रहा हैं की यदि 2024 लोकसभा चुनाव I.N.D.I.A गटबंधन से पुनः मुझे औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से मुझे उम्मीदवार बनाया गया तो भाजपा सांसद को हार निश्चित है। इसी भय वश उन्होंने साजिश के तहत मेरा छवि खराब करने का प्रयास किया है। राजद नेता ने कहा की मेरा भाजपा और आरएसएस से न तो कभी संबंध रहा है न है और न रहेगा। उन्होंने दावा किया की यदि 2024 में आई। I.N.D.I.A गठबंधन मुझे पुनः औरंगाबाद से उम्मीदवार बनाएगा तो भाजपा सांसद सुशील सिंह का हार तय हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *