तजा खबर

सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का जांच महज खानापूर्ति और कमाई का धंधा तो नहीं है , अभी तक कुटुम्बा प्रखंड में एक भी अनियमितता और गड़बड़ी करने के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होना बना आश्चर्य का विषय।

अम्बा , (औरंगाबाद)खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले में सरकार प्रायोजित योजनाओं का जांच प्रत्येक बुधवार को किया जाता है लेकिन जांच में अनियमितता एवं प्राक्कलन के बिपरीत कार्य करने के विरुद्ध कहीं भी मामला जांच में सामने नहीं आया है और नहीं कारवाई किया गया है जिससे आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अपना नाम न छापने के शर्त पर खबर सुप्रभात से अभी तक दर्जनों ग्रामीण लोगों ने बताया कि जांच महज खानापूर्ति और कमाई का जरिया बन कर रह गया है जिसका खुलासा विधानसभा के कमिटी अथवा अन्य किसी भी उच्च स्तरीय जांच से हो जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा पंचायतों में चलने वाला सरकारी योजनाओं में छुटकर घपला घोटाला का खेल चल रहा है और सप्ताहिक जांच भी चल रहा है फिर भी अभी तक कोई भी घपला घोटाला का खेल जांचकर्ताओं द्वारा पकड में नहीं आया है और नहीं किसी प्रकार का कारवाई किया गया है इससे जांचकर्ताओं पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। ग्रामीणों को मानें तो जब तक विधानसभा के कमिटी अथवा अन्य किसी भी उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से योजनाओं का जांच नहीं कराया जायेगा तब तक घपला घोटाला का खेल प्रकाश में नहीं आयेगा और नहीं कारवाई होगा। ग्रामीणों को मानें तो प्रखंड में कोई ऐसा पंचायत नहीं है जहां घपला घोटाला का खेल नहीं चल रहा है फिर भी जांचोपरांत पकड़ में नहीं आना जांचकर्ताओं पर भी सवाल उठना लाजिमी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *