तजा खबर

मृतक के आश्रित को मिला चार लाख रुपए का मुआवजा, मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि ने शोकाकुल परिवार दिया संतावना

औरंगाबाद:अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात

देव सूर्य कुण्ड तालाब से आखिर जिला प्रशासन द्वारा छठा दिन उपेन्द्र भुईयां का पांचवां दिन बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार देव प्रखंड के बेढना पंचायत के बारा निवासी देव सूर्य कुण्ड तालाब में स्नान करते वक्त डुब जाने से मौत हो चुका था और शव उसी में फसा रहा।शव को बाहर निकालने के लिए एनडीएफ का टीम पहुंचा और काफी प्रयास के बावजूद शव को बाहर निकालने में असफल रहा। एनडीएफ का टीम जब शव को बाहर निकालने में असफल रहा तो मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ने लगा लेकिन जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों द्वारा शव को बरामद करने तथा बाहर निकालने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहा तथा कई डीजल पंप तथा स्टीमर का सहारा लेते हुए आखिरकार सोमवार को शव बरामद कर लिया। शव को बरामद कर फौरन सदर अस्पताल लाया गया तथा

पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पत्णी सबिता देबी को जिलाधिकारी के आदेशानुसार तत्काल चार लाख रुपए का चेक आपदा राहत कोष से उपलब्ध कराया गया। बेढना पंचायत के मुखिया निशा देबी, मुखिया प्रतिनिधि अपु सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष पींटु शाहू ने इसके लिए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत,अपदा प्रबंधन पदाधिकारी मनीकांत ,देव सीओ आशुतोष कुमार तथा थानाध्यक्ष देव को धन्यवाद दिया है। उक्त जनप्रतिनिधियों ने खबर सुप्रभात को बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत एवं देव सीओ ने शव को बरामद कर बाहर निकालने के लिए चुनौती के रूप में स्वीकार किया तथा शव को आखिरकार बाहर निकाल कर ही राहत का सांस लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *