तजा खबर

11 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने की अपील

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर द्वारा जिला विधि संघ के सभी पदाधिकारियों के साथ अपने प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधि संघ के महासचिव, नागेन्द्र सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के साथ साथ नवीन कुमार, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, अमित कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार सिंह, राणा सरोज कुमार सिंह, चन्द्रकान्ता कुमारी, शैलेन्द्र कुमार मौर्य, सुनील कुमार सिन्हा, सतीश कुमार स्नेही यशवंत कुमार सिंह, नृपेश्वर नारायण सिंह, के साथ-साथ सभी जिला विधि संघ के पदाधिकारी सम्म्लिित हुए। जिला विधि संघ को अपने सानिध्य में इसके वैभव को और गरीमा प्रदान करने के लिए नव वर्ष की शुभकामनायें दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा कहा गया कि आप सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अभिन्न अंग है साथ ही ज्यादातर

जिला विधिक सेवा प्राधिकार से पैनल अधिवक्ता के नाते जुड़े हुए हैं। ऐसी परिस्थिति में ना सिर्फ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अंग के नाते बल्कि बार के नाते आपसे आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराने हेतु सहयोग की अपेक्षा की जाती है, ताकि जिला विधिक सेवा प्राधिकार वादों के निस्तारण के मामले में रिकॉर्ड स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि वादों के निष्पादन के कारण वादों की कमी नही होती बल्कि आपके समाज मे अच्छा सन्देश जाता है जिससे आपको वादों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। जिस पर जिला विधि संघ के पदाधिकारियों के द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया गया तथा हर संभव वादों के निष्पादन कराने का आश्वासन प्रदान की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *