तजा खबर

88वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव मनाईं गई

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय औरंगाबाद, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 88वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव मनाई गई, महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा रैली निकाली गई ,भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं भाजपा कुटुंबा मंडल अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किये, कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारी आश्रम में बड़े धूमधाम से किया गया , दीप प्रज्वलित नगर थाना अध्यक्ष महोदय एवं सर्किल इंस्पेक्टर, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये, थानाध्यक्ष महोदय ने कहा संस्था का लक्ष्य बहुत ही सकारात्मक है एवं तनाव मुक्ति जीवन बनाने में कार्यरत है, जिला विधि संघ अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, एवं महासचिव जगनारायण सिंह , अधिवक्ता राधेश्याम ने ब्रह्मा कुमारिज की सराहना की कहां औरंगाबाद में परमात्मा का दिव्य कार्य कर रही है, औरंगाकी मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने कहा विगत 88 वर्षों से परमात्मा शिव का यह कार्य चल रहा है जिसमें मानव जीवन परिवर्तन कर सुख, शांति की दुनिया स्थापना करना शिव पिता परमात्मा का श्रेष्ठ कर्तव्य है परमात्मा शिव की याद में ही शिवरात्रि मनाई जाती है परमात्मा प्रेम, ज्ञान गुण शक्तियां,पवित्रता का वरदान देने अवतरित होते हैं, एक धर्म की स्थापना कर अनेक धर्म का विनाश परमात्मा के द्वारा ही होता है, इन्हीं लश्य के साथ ब्रह्माकुमारी आश्रम 22 वर्षों से गली नंबर 2,मनोकामना मंदिर,पटेल कॉलोनी,औरंगाबाद में प्रयासरत है।
मंच संचालन राव करण भाई, ब्रह्मा कुमारिज़ के सभी भाई बहन कार्यक्रम में उपस्थित रहे बीके दिनेश भाई सुनील भाई कर्मेंद्र भाई धनंजय भाई, विनोद भाई ,संगीता दीदी,सुमन बहन, काजल बहन सिंकी, बहन प्रियंका बहन ,बेबी बहन,बबली बहन,राधा बहन एवं लक्ष्मी नारायण का किरदार निखा बहन एवं शीतल बहन ने किया, अंबा के रंजीत भाई एवं विनय भाई एवं औरंगाबाद के अन्य सभी भाई-बहन कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी रहे।