तजा खबर

विधानपार्षद के अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

तिरस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों का बैठक औरंगाबाद विधान पार्षद दिलीप सिंह के अध्यक्षता में बंधन रिसोर्ट में आयोजित हुआ इस बैठक में जिला परिषद सदस्य,मुखिया सरपंच,पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य एवं पंच उपस्थित रहे इस बैठक में एनडीए प्रत्याशी सह सांसद सुशील कुमार सिंह को चुनाव में भरपूर तरीके से समर्थन करने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा किया गया और चुनाव को लेकर रणनीति बनाया गया सभी वक्ताओं ने संबोधन में एनडीए प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिए कहा।कार्यक्रम का संचालन पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला संयोजक सह देव पैक्स अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने किया इस मौके पर सांसद सुशील कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया और जेएएम पोर्टल का उपयोग करते हुए

योजनाओं के कार्यान्वन में पारदर्शित लाई गई पारदर्शिता के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं को आज आर्थिक दृष्टि से बहुत ही ताकत मिली है जिससे योजनाएं सही तरीके से कार्यान्वित हो रही है त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों का उचित अधिकार एनडीए एवं अटल जी के सरकार में आप लोग को मिला आप सभी लोग अपना मतदान एनडीए के पक्ष में करें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए सिर्फ चार जाति गरीब,महिला युवा,और किसान है।भाजपा सरकार सबका साथ,सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करती है और सभी वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाना हमारा सरकार का सिद्धांत और दायित्व है। आप सभी लोग जितनी मेहनत करेंगे जीत उतना ही अधिक अंतर से होगा विधान पार्षद दिलीप सिंह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव देश की नीति और निर्धारण तय करेगा आज भाजपा सरकार का ही देन है कि देश के सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बैठी है यह लोकतंत्र का महापर्व है।पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि अब तक की त्रिस्तरीय पंचायत की जितनी बैठक जिले में हुई है उसमें सबसे बड़ी बैठक यह है आप सभी लोगों से आग्रह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुँचे।इस बैठक में जदयु के पूर्व जिलाध्यक्ष गुड्डू कुमार सिंह,प्रदेश कार्य समिति सद्स्य कामेश्वर सिंह,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव यादव जिला परिषद सदस्य प्रदीप चौरसिया,धनंजय सिंह,मुखिया गुलाम सरवर, तौहीद आलम,शिवपूजन राम,अजय पासवान,अभय पासवान,मुखिया प्रतिनिधि अमरीश सिंह,प्रफुल्ल सिंह,उदय पासवान,दिलीप पासवान,राजेश शर्मा,राहुल सिंह,भानु प्रताप,प्रमिला सिंह,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह,अंकित सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह एवं जिला परिषद सदस्य,मुखिया सरपंच,पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य,पंच सैंकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।