तजा खबर

रंगदारी मांगने व धान के बोझा चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंगराही निवासी सतीश कुमार पिता रामाशीष शर्मा ने दाउदनगर थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर रंगदार मांगना तथा धान के 50 बोझा लूट लेने का आरोप लगाया है। सतीश द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि अंगराही निवासी दयानंद प्रसाद एवं उनके पुत्र बब्लू शर्मा पेशा से अधिवक्ता हैं। दयानंद शर्मा ब्यवहार न्यायालय औरंगाबाद तथा बब्लू शर्मा पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं। सतीश कुमार अधिवक्ता के घर एवं खेती बाड़ी का रखवाला है। सतीश पर आरोपितों द्वारा 50 हजार रुपए रंगदारी टैक्स के रूप में अधिवक्ता से मंगवाने के लिए दबाव बनाया जाता है तथा नहीं देने पर गोली मारकर हत्या करने का धमकी देते हैं। आवेदन में उल्लेख है कि आरोपितों द्वारा खेत से 50 बोझा मंसुरिया धान धान का चोरी कर लिया गया। इस संबंध में दाउदनगर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में दाउदनगर थाना कांड संख्या 11/24 भादवि के धारा 284/506/379/34/ के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दुसरी ओर राहुल ने कहा कि सतीश द्वारा बेवजह आधारहीन एवं बेबुनियाद आरोप लगाया गया है।