तजा खबर

ट्रस्ट के माध्यम से गांवों का हो रहा विकास

नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

नवादा जिला के रजौली अनुमंडल के कुमभियातरी गाँव का सोशल वेलफेयर का बाल दस्ते का कमांडर जंगल में 14 गाँव को श्री राज कृष्णा एंड सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट ,नवादा की ओर से गोद लिया गया है। आजादी के बाद आज तक इस क्षेत्र में विकास का सूर्योदय भी कभी नहीं हुआ था। जहां आज बिहार सरकार के पूर्व राज्य मंत्रीराज बल्लभ यादव के सौजन्य से उक्त जंगल के गोद लिए 14 गांवों में विकास की गंगा बह रही है। प्राथमिकता के बतौर 14 गांवों में पहले

चरण में चापाकल लगवाया गया। 10 गांवों में पुस्तकालय भवन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। कहीं नली गली के निर्माण कार्य चल रहा है। कहीं पुल पुलिया, छठ घाट का निर्माण कार्य जारी है। ट्रस्ट द्वारा सैकड़ों बेरोजगार मजदूरों को काम से जोड़ा गया है। कहीं मजदूरों का पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। शैक्षणिक और सांस्कृतिक वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही हैं । इस क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए ट्रस्ट द्वारा भरपूर प्रयास जारी है। इस उपेक्षित क्षेत्र में विकास की सूर्य उग चुका है।
सरकारी उपेक्षा के गम्भीर शिकार उक्त क्षेत्र में ट्रस्ट की ओर से विकास के साथ ही शिक्षा का अलख जगाते हुए बच्चों को खेल कूद का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उसी का एक जीता जागता सबूत है। कंधे पर कुल्हाड़ी लिए हमारे बाल दस्ते का कमांडर के दिलेरी से दिलदारी पर जरा गौर फरमाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *