तजा खबर

धर्मपरावर्तन की राष्ट्रविरोधी गतिविधि का होगा प्रतिकार –
धर्म प्रसार विश्व हिंदू परिषद

मदनपुर संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार की एक वृहद सभा मदनपुर प्रखंड अंतर्गत खिरियावां पंचायत के मानवघाट मंदिर प्रांगण में*
*बजरंगबली की मंगलाआरती के साथ प्रारंभ हुई। आचार्य नवीन पाठक ने शास्त्रोक्त विधि से मंगलाआरती संपन्न कराया!*
*ईसाई मिशनरी द्वारा क्षेत्र में धर्मपरावर्तन का चलाया जा रहा राष्ट्रविरोधी गतिविधि के विरुद्ध आयोजित इस सभा  में सनातन का जय विजय के लिए शंखनाद किया गया!*

*विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा का संचालन अनिल सिंह ने किया।*
*धर्म प्रसार के प्रखंड अध्यक्ष*
*हरिओम जी ने सभा के आयोजन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि विगत कुछ महीनों से मदनपुर प्रखंड मैं गैरसनातनी एजेंसी के द्वारा सनातन परिवार को दिग्भ्रमित करके उनका धर्म परिवर्तन कराए जाने का राष्ट्र विरोधी कार्य तीव्र गति से चल रहा है। पूजा पाठ के नाम पर हिंदू परिवार को भ्रमित करके बड़ी संख्या में प्रार्थना सभा के रूप में ईसाई मिशनरियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ,जिसमें सैकड़ों की संख्या में आए भोले भाले हिंदू परिवार के मस्तिष्क में सनातन के विरुद्ध जहर घोलकर सनातन परिवार को खंडित करने का षड्यंत्र हो  रहा है ।मामले का संज्ञान विगत 6 महीना से संगठन के पास है। धर्म परिवर्तन कराए जाने की इस घटना से सनातन समाज में आक्रोश की ज्वाला धधक रही है। स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है। इस काम में लगे हुए जेंसियांअपनी हरकत से बाज नहीं आती है तो उन सबों को चिन्हित करके विधि सम्मत तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और इस राष्ट्र विरोधी शक्तियों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए भी सरकार और शासन के समक्ष वैधानिक पक्ष को रखा जाएगा इसकी पूरी तैयारी धर्म प्रसार विश्व हिंदू परिषद द्वारा कर ली गई है।*

*धर्म प्रसार के विभाग प्रमुख डॉक्टर संत प्रसाद ने अपने* *संबोधन में कहा कि* *लोभ,लालच एवं प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जाना यह गैरकानूनी गतिविधि है ।तथा राष्ट्र के लिए खतरा है। ऐसे किसी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधि को संचालित करने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती। साथ ज्ञी््ही डॉक्टर संत ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस विषय को राजनीतिक मुद्दा बनाकर व्यवस्था को भ्रमित करने की* *कुचेष्टा  करते हैं ।जबकि इस तरह के निर्णय राजकरण के लिए भी घातक है। संवैधानिक तरीकों से इसे  प्रतिबंधित करने के लिए*
*सभी राजनैतिक पार्टियों को* *दलगत भावना से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कार्य करना होगा।*

*मौके पर उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के आजीवन हितचिंतक जितेंद्र सिंह ने उपस्थिति को कर्तव्य बोध कराते हुए कहा कि आज की सभा में आए आप समस्त सनातनी पुण्यआत्मा है। क्योंकि विश्व हिंदू परिषद जैसे ईश्वरीय योजना से अवतरित संगठन की सभा में आपका उपस्थित होना आपके वर्षों का पुण्य संचित होने का प्रतिफल है।*

*क्षेत्र में चल रही राष्ट्र विरोधी गतिविधि पर आक्रोश प्रकट करते हुए इन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि धर्म परावर्तन के षड्यंत्र में लगी एजेंसियां तथा इनके नेतृत्व कर्ता सावधान हो जाएं अन्यथा विधि सम्मत तरीके से इन पर होगी कार्रवाई। तथा राष्ट्र विरोधी शक्तियों को चिन्हित करके इनकी गिरफ्तारी के लिए सत्ता और शासन पर शांतिपूर्ण तरीके से दवा बनाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।*
*श्री सिंह ने कहा कि यदि राष्ट्र की धरती छीन जाए तो शौर्य उसे वापस ला सकता है ।यदि धन नष्ट हो जाए तो परिश्रम से कमाया जा सकता है ।यदि राज्य सत्ता छीन जाए तो पराक्रम उसे वापस ला सकता है ।परंतु यदि  राष्ट्र की चेतना सो जाएं ,राष्ट्र अपनी पहचान ही खो दें, तो कोई शौर्य ,श्रम या पराक्रम उसे वापस नहीं ला सकता। इसी कारण भारत के वीर सपूतों ने, भीषण विषम परिस्थितियों में, लाखों अवरुद्ध हो के बाद भी राष्ट्र की इस चेतना को जगाए रखा। इसी राष्ट्रीय चेतना और पहचान को बचाएं रखने का संकल्प को लेकर आज की सभा आयोजित की गई है।*

*इन्होंने राष्ट्र भक्तों का आह्वान करते हुए कहा कि धर्मांतरण जैसे राष्ट्रीय अपमान को  डालने के लिए और अपने राष्ट्रीय सम्मान की पुनर्स्थापना करने के लिए सनातन परिवार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर हमें सनातन का अलख जगाना होगा। तथा आक्रमक या साम्राज्यवादी राष्ट्र लोगों में हीनता का जो भावना निर्माण करने के लिए इस तरह की जो योजना करते हैं उनका पर्दाफाश भी करना होगा।*

*संगठनात्मक उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि गत वर्षो में जहां संगठन का प्रभाव बढा है वहीं अनेक क्षेत्रों में हमारे कार्य से विकसित हुए हैं। स्थापना के बाद से ही विश्व हिंदू परिषद जब और जहां हिंदू समाज को चुनौती मिली है ,उसके लिए संघर्ष और निदान किया है। चुनौतियां तो हमारे सामने अनेकों है ! किंतु हमारे भविष्य दृष्टा महात्माओं का मानना है कि विधर्मी राष्ट्र द्रोहियों के द्वारा सनातन पर प्रहार करने के अनेकों प्रयास होंगे। किंतु अंततः राष्ट्रविरोधी शक्तियां पराभूत होंगी और सत्य सनातन का सर्वत्र जय होगा।*
*घटराइन उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य अर्जुन चौधरी जी के आशीर्वचन से सभा सभा संपन्न हुई।*
*उपस्थिति के आग्रह पर सर्वसम्मति से खिरियावां पंचायत धर्म प्रसार की समिति गठित की गई ।समिति में दायित्वधारियों की घोषणा की गई। रणधीर कुमार को संयोजक नियुक्त करते हुए धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अवधेश महतो, अयोध्या प्रसाद, चंदन कुमार, रंजीत महतो, जय प्रकाश कुमार, रोशन कुमार, राजेश कुमार,रविंदर राम, राजू कुमार ,अभय शिकारी ,एवं संजय चौरसिया को सदस्य घोषित की गई।*
*सभा में दयानंद मांझी, त्रिपुरारी भगत, अवध बिहारी महतो, बसंत मिस्त्री, रामप्रवेश महतो, रंजीत महतो, कामता महतो, जयप्रकाश कुमार, आशुतोष कुमार, बाल केश मेहता, महेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, लाला महतो ,धर्मेंद्र विश्वकर्मा ,योगेंद्र सिंह, राजू कुमार चौधरी ,योगेंद्र यादव, रंजय मेहता, मिथिलेश चौधरी ,कपिल साहू, कृष्ण मुरारी मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में सनातनी उपस्थित थे।*

1 thought on “धर्मपरावर्तन की राष्ट्रविरोधी गतिविधि का होगा प्रतिकार –<br><em>धर्म प्रसार विश्व हिंदू परिषद</em>”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *