तजा खबर

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव प्रनव शंकर के नेतृत्व में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवासीय परिसर में पौधरोपण महा पर्व संपन्न हुआ, पहली बार मा० न्यायाधीश गण के परीजन भी भाग लिए।

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट।

आज़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव प्रंनव शंकर के नेतृत्व में आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवासीय परिसर में वृहद वृक्षारोपण महापर्व का आयोजन किया गया, जिसमें पहली बार जिला जज सहित सभी न्यायाधीशों की धर्मपत्नी और बच्चों ने उमंग के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिये, सभी न्यायाधीशों ने अपनी धर्मपत्नी के साथ वृक्षारोपण कर इसे महान धार्मिक कार्य बताया, मेडम रेणु तिवारी ,माया पांडेय, पुष्पा प्रधान, प्रियंका शंकर,स्मृता सिंह,मुनी कुमारी, कुसुम पांडे, एकता मिश्रा सहित अन्य ने कहा कि आज तक हम अपने घर और परिवार के लिए पर्व करती थी आज से समाज के लिए वृक्षारोपण में भाग ली, ताकि आने वाले दिनों में प्राकृतिक आक्सीजन की कमी से किसी मानव को जुझना न पड़े, जितनी खुशी पौधे लगाने से मिलता है , उससे ज्यादा खुशी उसे वृक्ष के रूप धारण करने से मिलता है,आज वृक्षारोपण निबु,अनार, आंवला,शरिफा, अमरूद,बदाम,बेल,कटहल,आम,लिच्ची, सहित अन्य पौधे का वृक्षारोपण किया गया,
जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि आज वृक्षारोपण और पयार्वरण का जिम्मा बच्चों और महिलाओं ने ले लिया है जो यह दर्शाता है कि हम सब पर्यावरण संतुलन के लिए कितने प्रयासरत हैं ,आज बच्चे और महिलाएं वृक्षारोपण कर काफी आनंदित हो रही है, हमारा संदेश है कि जिन लोगों के पास जमीन है वे बड़े बड़े पेड़ वाला पौधा लगाए, जिनके पास कम जमीन है वे छोटे छोटे पेड़ वाला पौधा लगाए,यह हमारा कर्तव्य हमें बच्चों के भविष्य के लिए निभाने होंगे, अधिक से अधिक पेड़ लगाकर संरक्षण करना हम सब का दायित्व है, जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव प्रंनव शंकर ने कहा कि आज हमारा जिला बिहार का सबसे गर्म जिला है सबसे ज्यादा तापमान होना चिन्तित करता है जिसका एक मात्र समाधान अधिक से अधिक जिले के सभी इलाकों में वृक्षारोपण और उसका संरक्षण है आज प्राधिकार के पारा विधिक स्वयं सेवक भी पुरे जिले में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करेंगे और समाज के लोगों को जागरूक करते हुए वृक्षारोपण सालों भर करने को प्रेरित करते रहेंगे, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला जज मनोज कुमार तिवारी, प्रधान न्यायाधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रंनव शंकर,एडिजे सुनील दत्त पाण्डेय, रत्नेश्वर सिंह, ब्रजेश पाठक, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुकूल राम,सबजज संतोष कुमार, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी योगेश मिश्रा,मुसंफ मनोज कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुदीप पाण्डेय,कणीका कुमारी ,नाजीर सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के कर्मचारीगण उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *