तजा खबर

सहारा ने किया बेसहारा,
वार्ड चुनाव से मिली सहारा,
कब किसकी किस्मत कैसे चमक जाएगी कोई नहीं जानता

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

नगर परिषद चुनाव औरंगाबाद के 28 वार्ड से
नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद राजेश कुमार शर्मा उर्फ लावारिश भाई बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं इनके उपर से पिता का साया 2016 में
उठ गया था,ये अपने जीवन यापन सहारा इंडिया के एजेंट बनकर कर रहे थे,2020 से सहारा इंडिया का भुगतान लम्बित होने से इनका गृहस्थी चलना मुश्किल हो गया था दो बच्चों की पढ़ाई में पत्नी का साथ मिला जो सिलाई बुनाई

अपने से करती है, नगर परिषद औरंगाबाद 2022 की घोषणा हुई तो कुछ मुहल्ले के दोस्तों ने चुनाव लडने की बात हंसी हंसी में कही ओर चुनाव लडने में सहयोग किया और चुनाव जीत गए, जिला विधिक संघ के मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने वार्ड पार्षद को माला पहनाकर बताया कि आज जहां पानी के तरह पैसा बहा कर भी कुछ लोग चुनाव हार जाते हैं वहां राजेश कुमार शर्मा का जितना एक मिसाल है युवाओं के लिए प्रेरणा है।

2 thoughts on “सहारा ने किया बेसहारा,<br>वार्ड चुनाव से मिली सहारा,<br>कब किसकी किस्मत कैसे चमक जाएगी कोई नहीं जानता”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *