तजा खबर

कुटुम्बा के पंचायतों में प्रारंभ है सोशल आडिट, कुछ पंचायतों में नहीं मिल रहा सहयोग: पीओ

आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के छः पंचायतों डुमरा, डुमरी, दधपा, अम्बा, भरौंध,कुटुम्बा पंचायतों में सोशल आडिट का कार्य चल रहा है। इसकी जानकारी कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार शैलेन्द्र ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक भेंट वार्ता में खबर सुप्रभात को देते हुए बताये की पटना के एक स्वतंत्र संस्था द्वारा जांच किया जा रहा है। प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताये की मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीडीएस का सोशल आडिट किया जा रहा है और अभी प्रखंड के डुमरा, डुमरी, भरौंधा, दधपा और कुटुम्बा पंचायत में सोशल आडिट किया जा रहा है। इसके तहत आडिट करने वाले लोग लाभुको के घर घर जाकर जांच कर रहे हैं। एक सवाल के उत्तर में प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताया कि दधपा और भरौंधा पंचायत में अभी तक जांचकर्ता को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है जो कि लपरवाही बर्तने

का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि दस्तावेज आज शाम तक उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताते हुए कहे कि यदि दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराया जाएगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा चुके आडिट लाभुको के घर घर जाकर किया जा रहा है और जानकारी लिया जा रहा है। प्रोग्राम पदाधिकारी ने यह भी बताये की सभी तरह का जानकारी और दस्तावेज डाटा में अपलोड है और समयानुसार आडिट कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आडिट प्रखंड के सभी पंचायतों में कराया जायेगा और आडिट फरवरी 2023तक चलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *